खून से लिखा खत तो सीएम ने की मुलाकात, मदद का दिया आश्‍वासन  

सीएम अखिलेश यादवलखनऊ। अपनी मां को इंसाफ दिलाने के लिए बुलंदशहर की दो लड़कियों ने खून से सीएम अखिलेश यादव को खत लिखा था। मुख्‍यमंत्री ने उनके खत का संज्ञान लेते हुए शनिवार को उनसे मुलाकात की और उनकी हर संभव मदद करने का आश्‍वासन दिया। सीएम ने दोनों बहनों की पढ़ाई के लिए 10 लाख रुपये की मदद भी की।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने किया हरक सिंह का विरोध, कहा- हद में रहें हरक

सीएम अखिलेश यादव ने सुनी लड़कियों की आप बीती

मुख्यामंत्री ने आधे घंटे तक लतिका बंसल, तानिया बंसल और उसके मामा और नानी से मुलाकात कर पूरी आपबीती सुनी और आश्वासन दिया की आरोपियों को सजा दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने दोनों बेटियों को पांच-पांच लाख रुपये, एक फ्लैट, पढ़ाई का खर्च, मामा को सरकारी नौकरी, कैंसर पीड़ित नानी के इलाज का खर्चा उठाने का आश्वासन दिया।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/764347538904379394

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पूरा परिवार संतुष्ट दिखा। लतिका ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने हमसे पूरी आप बीती सुनी और हमें रुपये, फ्लैट, मामा की जॉब और नानी के इलाज का खर्चा उठाने की बात कही है। लतिका ने कहा कि अब वह संतुष्ट है और उसे लगता है कि आरोपियों को सजा और उनकी मदद जरुर होगी।

यह भी पढ़ें : बंदरों की आबादी को रोकने की तैयारी, खिलाई जाएंगी गर्भनिरोधक गोलियां

क्‍या है मामला

दो महीन पहले बुलंदशहर में रहने वाली लतिका बंसल ने एक ऐसा मंजर देखा जिसे वह कभी भूल नहीं पाएगी। बीती 14 जून को लतिका और उसकी 11 साल की मासूम बहन तान्या के सामने ही उनकी मां अनु बंसल को जिंदा जलाकर मार दिया गया। दोनों बहनों का कहना है कि उनकी मां की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने बेटे के बजाय दो लड़कियों को जन्म दिया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त लतिका की मां को जलाया जा रहा था, उस वक्त उसने मदद के लिए 100 नंबर पर कॉल भी किया था लेकिन उसके कॉल पर कोई जवाब नहीं मिला।

यह भी पढ़ें : ‘देवता’ ने दिया आदेश तो नहीं कराया इलाज

LIVE TV