‘देवता’ ने दिया आदेश तो नहीं कराया इलाज

दून अस्पतालदेहरादून। दून अस्पताल में भर्ती टीबी के मरीज के परिजनों ने देवता आने की बात कहते हुए इलाज कराने से इनकार कर दिया और मरीज को घर ले गए। दून अस्पताल में गुरुवार को चकराता निवासी 65 साल के व्यक्ति को भर्ती कराया गया था। उसके साथ बेटा और बहू तीमारदारी के लिए रुके हुए थे।

यह भी पढ़ें : भाजपा विधायक ने किया हरक सिंह का विरोध, कहा- हद में रहें हरक

दून अस्पताल के डॉक्‍टरों ने किया समझाने का प्रयास, नहीं माने परिजन

वरिष्ठ फिजीशियन डा. प्रवीण पंवार ने बताया कि बुजुर्ग को कुछ पैथोलॉजी जांचें लिखी थीं। गुरुवार को आईं रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें टीबी है और वह भी बिगड़ चुका है। ऐसे में उन्हें भर्ती किया गया था। लेकिन शुक्रवार सुबह वह अजीब हरकतें करने लगे। परिजनों ने बताया कि उन्हें देवता आ गया है। इसके बाद उन्होंने घर जाने की जिद पकड़ ली।

यह भी पढ़ें : …तो मुखबिरी के शक में हुआ तेवतिया पर हमला !

डाक्टरों और नर्सों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि मरीज और उसके परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया। उन्होंने लिखित में दिया कि वह अपने मरीज को ले जाना चाहते हैं, हम नहीं रोक पाए। परिजनों का कहना था कि देवता ने उन्‍हें इलाज न कराने का आदेश दिया है,ऐसे में वे उनके आदेश को अनसुना कैसे करें।

LIVE TV