सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर किए गए पुख्ता इंतजाम, भारत बंद के लगे पोस्टर

REPORT-SANDEEP SRIVASTVA

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन को देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। जिले के आला अफसर लगातार स्थिति पर नजर बनाये बनाये हुए और भ्रमण कर रहे है ।

सीएए और एनपीआर के खिलाफ बहुजन क्रांति मोर्चा ने भारत बंद का आहवाहन किया है। जिसे देखते हुए पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये है। डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, एएसपी, सीओ लगातार क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थित पर नजर बनाये हुए।

फिलहाल जिले में अभी तक कहीं भी बंदी का कोई असर नहीं है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जिले में धारा 144 लागू है । सभी स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है। सभी स्थानों पर शांति व्यवस्था कायम है ।

112 करोड़ की लागात से निर्माणाधीन सेतु जून तक हो जायेगा तैयार : प्रमुख सचिव

बता दें कि सीएए लागू होने के बाद से ही लगातार इसका विरोध किया जा रहै है। इसके खिलाफ प्रदर्शन ने कई बार हिंसक रूप भी लिया जिसको देखते हुए प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू की है जिससे शांति व्यवस्था कायम की जा सके।

LIVE TV