112 करोड़ की लागात से निर्माणाधीन सेतु जून तक हो जायेगा तैयार : प्रमुख सचिव

REPORT:-ARJUN/ALIGARH

अलीगढ़ में गंगा यात्रा के मद्देनजर सांकरा पुल निर्माण का जिले के नोडल अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण में निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सांकरा गंगा पर बन रहा सेतु निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण हो जाएगा।

निर्माणाधीन पुल

आशा की जा रही है कि जून माह तक इसे प्रयोग में लाया जा सकेगा। प्रमुख सचिव ने बताया कि सांकरा के इस गंगा सेतु का निर्माण कार्य 112 करोड़ की कुल धनराशि से हो रहा है।

अमरोहा में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर, असामाजिक तत्वों ने लगाए भारत बंद के पोस्टर

जिसमें 52 करोड़ पुल निर्माण कार्य समेत भूमि कीमत भी शामिल है। इस सेतु के बनने के बाद कई जिलों की कनेक्टिविटी नजदीक हो जाएगी।

आम जनजीवन के अलावा व्यापारिक दृष्टिकोण से भी बेहद लाभकारी साबित होगा।

LIVE TV