सीआरपीएफ आतंकी हमले में फिर मिली तारीख, 12 साल से है यही हाल

Report – Faheem khan

रामपुरः सीआरपीएफ आतंकी हमले में मिली तारीख 12 साल से लगातार मिल रही है तारीख पर तारीख पुलिस की कड़ी सुरक्षा में लखनऊ और बरेली से पेशी पर आते है आतंकी।

यूपी के रामपुर में आज आतंकियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ की कोर्ट ने सरकारी वकील की दलीलें सुनने के बाद अब आरोपी पक्ष को सुनने के लिए अगली तारीख दे दी है, जिसकी सुनिवाई सितम्बर माह में होगी।

गौरतलब हो कि 31 दिसम्बर 2007 की रात में आतंकियों ने सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हमला कर कई जवान शाहिद कर दिये थे जिसमें एक रिक्शा चालक भी मारा गया था, इस मामले में एसटीएफ की टीम ने 7 आतंकियों गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया था।

कॉलेज में प्रवेश न मिलने पर स्टूडेंट्स काटा जमकर हंगामा, नारेबाजी

जहाँ से उन्हें लखनऊ बरेली की जेल भेज दिया गया था, तब से आज तक करीब 12 वर्ष बीत गए है उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच तारीख पर रामपुर न्यायालय लाया जाता है जहाँ उन्हें मिलती है तो सिर्फ तारीख।

LIVE TV