कॉलेज में प्रवेश न मिलने पर स्टूडेंट्स काटा जमकर हंगामा, नारेबाजी

रिपोर्ट- राहुल कटियार

एलएलबी में प्रवेश को लेकर वीएसएसडी कालेज महाविद्यालय में प्रवेश न मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने कालेज परिसर में जमकर हंगामा काटा और कालेज को बन्द करते हुए कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

आपको बता दें कि कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा यह निर्देश जारी किए गए थे कि जिन का एलएलबी में प्रवेश लेने हो वह जाकर एडमिशन महाविद्यालय में ले ले। शहर में सरकारी 3 कॉलेज है डीसी, एसडी और बीएनडी कॉलेज छात्रों का कहना है कि यहां पर वीएसएसडी कॉलेज में 400 एप्लीकेशंस प्रवेश के लिए आ चुकी है।

लेकिन अब तक कॉलेज प्रशासन की लापरवाही के चलते अब तक इनको प्रवेश नहीं दिया जा सका है। जिसके बाद से सभी छात्रों में आक्रोश है। कालेज प्रशासन ने प्रवेश पर खुद ही रोक लगा रखी है।

छात्र ने बताया कि वीएसएसडी कालेज एलएलबी की 300 सीट है जिसमें मात्र 214 ही छात्रों का प्रवेश लिया जा चुका है जबकि 86 छात्रों का भविष्य कालेज प्रशासन की लापरवाही की भेंट चढ़ता जा रहा है।

शिक्षकों की संख्या कम होने की वजह और इन्होंने बीए एलएलबी प्राइवेट खोल रखा है जिसकी फीस 30 से 40 हज़ार रुपय है जो छात्र नही दे सकते है इन्होंने छात्रों के अनहित लेकर और उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

सितंबर के पहले हफ्ते में करतारपुर कॉरिडोर को लेकर भारत-पाक कर सकते हैं बैठक

एडमिशन को लेकर हमारी मांग है कि जो एडमिशन की प्रक्रिया उसको बहाल किया जाए अन्यथा कालेज जैसे आज बन्द है वैसे हु आगे भी बन्द रहेगा।

LIVE TV