सिर्फ 22 साल की उम्र में यह लड़की बनी ब्लॉक प्रमुख, जानें क्या है खास…

REPORT – BALWANT RAWAT

दिहरी। टिहरी जिले में हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में चंबा ब्लॉक के नकोट माण्डा से क्षेत्र पंचायत का चुनाव जीती शिवानी बिष्ट उम्र 22 वर्ष इन दिनों लोगों में प्रेरणादाई बनी है।

टिहरी जिले

हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में वह बीजेपी की प्रमुख पद की सबसे कम उम्र की प्रत्याशी थी जो की हाल ही में प्रमुख पद पर जीती है। शिवानी का कोई अभी तक राजनीतिक कैरियर नही था।

वह  पहली बार अपने गांव से क्षेत्र पंचायत का चुनाव जीती और वर्तमान में बात चंबा ब्लॉक की प्रमुख बनी है। जिले की बात करें कि तो जिले में 9 ब्लॉक हैं जहां पर 6 ब्लॉक पर महिला प्रमुख निर्वाचित हुई है जबकि 3 ब्लॉकों में पुरुष ब्लॉक प्रमुख बने हैं।

अगर आप भी कर रहे हैं इसे लड़की समझने की गलती, तो पहले पढ़ लें ये खबर

चंबा ब्लॉक की 22 साल की सबसे कम उम्र की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख बनी शिवानी बिष्ट का कहना है कि उनका इससे पहले राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन अब वह राजनीति में आई है तो आगे वह सबके साथ मिलकर कार्य करेंगे।

 

LIVE TV