सिर्फ 10 मिनट में चार्ज हो जाती है Rowwet की ये electric बाइक, और कीमत भी है बेहद शानदार

पुणे की कंपनी Rowwet electric ने पांच इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च किये हैं, जिनमें चार इलेक्ट्रिक स्कूटर और एक इलेक्ट्रिक बाइक शामिल है। Rowwet electric का कहना है कि उन्होंने युवाओं को देखते हुए ये बाइक्स डिजाइन की हैं। साथ ही, इन बाइक को इस तरह से बनाया गया है कि सड़क पर चलाने में कोई दिक्कत नहीं पेश होगी। इसके लिए इनमें कुछ खास फीचर पेश किए गए हैं। कंपनी के मुताबिक ये बाइक्स एक जनवरी, 2020 से सड़कों पर उतरेंगी और इनकी एक्स-शोरूम कीमत 51 हजार रुपये से डेढ़ लाख रुपये तक होगी। ग्राहक अपने बजट, स्पीड, रेंज और बैटरी के मुताबिक वाहन चुन सकते हैं।

Rowwet electric

सिर्फ 10 मिनट में होती है चार्ज-

कंपनी ने अपने वाहनों में तीन प्रकार के बैटरी ऑप्शन जैसे लीथियम, लेड एसिड और पैटेंटेड ‘क्लिक’ बैटरी दी है। इसका फायदा यह होगा कि ग्राहकों को महंगी लीथियम बैटरी लेनी नहीं पडेंगी। वहीं फास्ट चार्जिंग के मुताबिक भी क्लिक बैटरी चुन सकते हैं और मात्र 12 मिनट में बैटरी चार्ज हो जाती है। कंपनी पहले अपने प्रोडक्ट्स महाराष्ट्र में बेचेगी, जिसके बाद बाकी जगहों पर बेचे जाएंगे। पहले साल कंपनी 10 हजार यूनिट ही बेचेगी।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ये तीनों तरह की बैटरी दी गई हैं। इस स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किमी प्रति घंटा है। यब बैटरी 48 वोल्ट, 24 एंपीयर और 250 वॉट की मोटर के साथ आती हैं। तीनों बैटरियों की रैंज 90 किमी है। इसमें डुअल सस्पेंशन, ट्रेंडी बूट स्पेस, यूएसबी चार्जिंग, मोबाइल होल्डर, इजी बटन प्रेस फुटरेस्ट और टेललैंप का फीचर दिया गया है।

ट्विटर के सीईओ जैक ने फिर उड़ाया facebook का मजाक, पढ़िए क्यों किया है ऐसा

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 60 वोल्ट, 30 एंपीयर (लीथियम), 28 एंपीयर (लेड एसिड), 20 एंपीयर (क्लिक) की बैट्री और 2,000 वॉट की मोचटर लगी है। इसकी टॉप स्पीड 55 किमी है, वहीं लीथियम पर इसकी रेंज 45 किमी पर 120 किमी है, लेड पर 100 किमी और क्लिक पर 80 किमी है। इसमें स्पेशियस बूट और अलॉय व्हील का फीचर मिलेगा।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 72 वोल्ट, 30 एंपीयर लीथियम बैटरी लगी है। इसमें 2,000 वॉट की मोटर लगी है, और इसकी अधिकतम स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। इसमें यूएसबी चार्जिंग, अलॉय व्हील्स, एलईडी जैसे फीचर मिलेंगे। वहीं 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर यह 90 से 145 किमी की रेंज देगी। जबकि 45 किमी की स्पीड पर 80 से 120 किमी की रेंज देगी।

इस स्कूटर में Eleq जैसी ही बैटरी दी गई है। इसका स्टाइल ट्रेंडी है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। इसकी अधिकतम स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। इसमें डुअल प्रोजेक्टर लैंप, बड़े पहिये, डुअल सस्पेंशन और स्पोर्ट मोड दिया गया है।

LIVE TV