ट्विटर के सीईओ जैक ने फिर उड़ाया facebook का मजाक, पढ़िए क्यों किया है ऐसा
फेसबुक (Facebook) ने अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया है. इस नए लोगों में सभी लेटर्स कैपिटल में लिखे गए हैं. फेसबुक ने ये नया लोगों इसलिए लॉन्च किया ताकि इसे वॉट्सऐप (Whatsapp) और इंस्टाग्राम (Instagram) के पेरेंट कंपनी के तौर पर दिखा सके. हालांकि कुछ लोगों ने अब इस नए लोगो (Facebook New logo) का मजाक उड़ाना भी शामिल कर दिया है. इसका मजाक उड़ाने वालों में ट्विटर के CEO जैक डोर्सी (Jack Dorsey) भी शामिल हैं. जैक डोर्सी ने एक ट्वीट के जरिए फेसबुक के नए लोगो का मजाक उड़ाया है. इस ट्वीट में केवल 3 शब्द लिखे हैं. जैक डोर्सी ने इसमें लिखा है, ‘Twitter from TWITTER.’

लांच हुआ है फेसबुक का नया लोगो-
बता दें, इससे पहले फेसबुक का नया लोगो लॉन्च करते हुए कंपनी के मुख्य मार्केटिंग ऑफिसर एंटोनियो लूसियो ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘नई ब्रांडिंग स्पष्टता के लिए तैयार की गई और इससे कंपनी और एप में विजुअल अंतर पैदा करने के लिए कस्टम टाइपोग्राफी और कैपिटलाइजेशन का उपयोग किया जाता है.’
कंपनी में फेसबुक एप, मैसेंजर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप, ओकुलस, वर्कप्लेस, पोर्टल और कैलिब्रा (डिजिटल करेंसी लिब्रा प्रोजेक्ट) हैं. आगामी सप्ताहों में फेसबुक अपनी नई वेबसाइट के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट्स और मार्केटिंग मैटेरियल्स में नए ब्रांड का उपयोग करने लगेगा