सिर्फ 10 मिनट में चार्ज होकर 1000 किलोमीटर फर्राटा दौड़ेगी कार

पेट्रोल-डीजल वाहनों के दिन लदने वाले हैं। अब आने वाला वक्त इलेक्ट्रोनिक कारों का होगा। चीन की कार कंपनी ने बैटरी चार्जिंग को लेकर एक नई तकनीक खोज निकाली है, जिससे इलेक्ट्रकि कार सिर्फ 10 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाएगी। ग्रेफीन बैटरी टेक्नोलॉजी की वजह से कार 1000 किलोमीटर तक दौड़ेगी। चीन की कंपनी ग्वानझोउ ऑटोमोबाइल कॉर्पोरेशन (जीएसी) ने हाल ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार ऐओन वी को दुनिया के सामने पेश किया। इस कार के लिए कहा जा रहा है कि इसमें ग्रेफीन बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। जो कार को सिर्फ 8 मिनट में ही 80 फीसदी तक चार्ज कर देता है।

जीएसी का कहना है कि उसके पास 3सी और 6सी वर्जन हैं, जो बैटरी को बेहद तेज रफ्तार से चार्ज करते हैं, कंपनी का दावा है कि 3सी फास्ट चार्जर से कार सिर्फ 16 मिनट में ही 0-80 परसेंट चार्ज हो जाती है। जबकि 30-80 फीसदी तक चार्ज होने में उसे सिर्फ 10 मिनट का वक्त लगता है।

6 सी से 10 मिनट में होगी फुल चार्ज


जबकि 6सी चार्जर से सिर्फ 8 मिनट में ही 0-80 फीसदी तक बैटरी चार्ज हो जाती है। 30-80 फीसदी चार्ज होने में इसे मात्र 5 मिनट का वक्त लगता है। जबकि पूरी तरह चार्ज होने में मात्र 10 मिनट का टाइम लगेगा।

बैटरी को कोई नुकसान नहीं होगा


कंपनी का कहना है कि ये बात बिल्कुल निराधार है कि तेजी से चार्जिंग के कारण बेटरी जल्दी खराब हो जाती है। वहीं दावा किया कि कार को 1 लाख किलोमीटर तक चलाने के बाद भी बैटरी को कोई नुकसान नहीं होगा।

LIVE TV