सियासी हलचल के बीच त्रिवेंद्र रावत के लिए मुश्किल हालात, जल्द संभव है…

उत्तराखंड में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ जारी असंतोष को लेकर बीजेपी नेतृत्व बेहद गंभीर है। नेतृत्व की गंभीरता का अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की ओर से शनिवार को पार्टी उपाध्यक्ष रमन सिंह को बतौर पर्यवेक्षक देहरादून भेजकर स्थिति की जानकारी ली गयी। वहीं इस पूरी प्रक्रिया में शामिल वरिष्ठ नेता ने इस बाबत कहा कि स्थिति काफी गंभीर है। इसी के साथ हालात संभालने के लिए फिलहाल सभी विकल्प खुले हुए हैं।

मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पर्यवेक्षक रम और प्रभारी दुष्यंत गौतम की मौजूदगी में हुई पार्टी कोर ग्रुप की बैठक में कई सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने सीएम के खिलाफ मोर्चा खोला। इस दौरान मुख्यमंत्री की कार्यशैली को लेकर सवाल भी हुए। इस बीच बहुत कम लोग रावत के समर्थन में दिखें।

LIVE TV