सिमेवर्ती क्षेत्र के बच्चों के हुनर को उबारने के मकसद से जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा करवाया गया टैलेंट हंट शो प्रोग्राम – छुना है आसमान

REPORTER..KARAN DEEP SINGH..

JAMMU 

आय दिन पाकिस्तान उस पार से संघर्ष विराम का उलंगन करता है और यहाँ के लोंगो को अपना निशाना बनाता जा रहा है जिसके चलते यहां के बच्चे सही से ना पड़ सकते है और ना ही अपने हुनर को दिखा सकते है .

 

 

 

बतादें की इसी छिपे हुए हुनर को जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सामने लाने की कोशिश की जा रही है, इसी के चलते आज रेंज पुलिस हेडक्वार्टर राजौरी कि तरफ से सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत  एक दिन का टैलेंट हंट शो राजौरी के डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन में करवाया गया हैं.

सीतापुर में प्रदूषण और गंदगी से लोगो का हाल – बेहाल…

जिसमें दोनों सरहदी इलाके राजौरी और पुँछ के बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने हुनर को दिखाया, इस अवसर पर अडिशनल एसपी राजौरी लायकात चौदरी, आपरेशन डी-एस-पी प्रणव महाजन के इलावा पुलिस विभाग के दूसरे अधिकारियो के साथ साथ कई लोगों ने हिस्सा लिया, वही दोनों सरहदी इलाको के बच्चों ने मीडिया के माद्यम से बात करते हुए बताया के हमारे पास अपना टैलेंट दिखाने का और कोई सदन नही है हम अक्सर पाकिस्तान की गोलाबारी का शिकार रहते है.

लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा समय समय पर इस तरह के प्रोग्राम करवा के हमारे छिपे हुए हुनर के लिए मंच मोहिया करवाते है जिसे हम भी दूसरे बच्चे कि तरह अपने हुनर को सामने ला सके और समय समय पर इस तरह के प्रोग्राम फिर से होने चाहिए.

 

LIVE TV