बेलगाम सिपाही की गैरजिम्मेदाराना करतूत, आप भी जानें रसूख के पीछे की वजह

एटा। उत्तरप्रदेश के योगी राज में सिपाही कितने बे लगाम होते जा रहे है इसकी बानिगीभर जनपद एटा में देखने को मिली।

सिपाही

जहां थाना जैथरा में शराब के नशे में धुत सिपाही एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर अपने आपको एसएचओ और सीओ बनकर साथी पुलिसकर्मियों को देखने और अभद्रता करने का वीडियो 10 दिनों से लगातार वायरल हो रहा है।

वो कहते हैं कि जब अंगूर की बेटी चढ़ती है तो सर चढ़कर बोलती है। जी हां।।। कुछ ऐसा ही मामला एटा के कोतवाली जैथरा का सामनें आया है। जहां शराब के नशे में एक धुत्त एक शराबी सिपाही अपने कर्तव्य, पद की गरिमा को तिलांजली देते हुए एसएचओ की कुर्सी पर बैठ गया।

शराब के नशे में धुत्त सिपाही को जब उसके साथी पुलिसकर्मी एसएचओ की कुर्सी से हटने की बात कहता है, तो वो उन्हीं के साथ अभद्रता करने लगता है और करे भी क्यों न आखिर अंगूर की बेटी सर चढ़कर जो बोल रही है।

हरिश्चन्द्र नाम का ये सिपाही जैथरा कोतवाली में तैनात है और ये वीडियो करीब 10 दिन पुराना 20 नम्बर का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में शराबी सिपाही एसएचओ की कुर्सी पर बैठ जाता है और खुद को एसएचओ बताते हुए अपने साथी पुलिसकर्मियों को धमकाता और उनके साथ अभद्रता करते नजर आ रहा है।

एसएचओ की कुर्सी पर बैठ वो इंस्पेक्टर बनने और सीओ के पद से रिटायर होने की बात भी कह रहा है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रधान पति का हत्यारा, था ईनामी गुंडा

वहीँ साथी पुलिसकर्मियों की मानें, तो शराबी सिपाही हरिश्चंद्र की अभद्रता का विरोध करने बाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ एससी/एसटी में मुक़दम्मा दर्ज कराने की धमकी भी देता है।

दबंगो की दबंगई के आगे बेबस गरीब परिवार, ऐसी ज़िन्दगी से मौत ही बेहतर!

अब अधिकारी इस वीडियो वायरल की जाँच कराने की बात कह रहे हैं और शराबी सिपाही के वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक पुलिस के आला अधिकारियों ने इस सिपाही के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV