पुलिस के हत्थे चढ़ा प्रधान पति का हत्यारा, था ईनामी गुंडा

रिपोर्ट- अखिल श्रीवास्तव

रायबरेली जिले की बछरावां थाना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लग गई। जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पचीस-पचीस हजार रुपए के तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस

आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध हथियार और एक चार पहिया वाहन भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध जनपद के कई थानों में मामले पंजीकृत हैं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जानकारी देते हुए जिले के कप्तान सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विगत सप्ताह बछरावां थाना क्षेत्र सुदौली गांव में प्रधान पति की अपराधियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी।

जब वह मंदिर से दर्शन करके निकल रहे थे। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

एसपी सुनील कुमार सिंह के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों पप्पू भाई जान अजीम और अमरेंद्र दीक्षित पर पचीस पचीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था।

लखनऊ के कृषि विभाग आशुलिपिक एशोसिएशन: महेंद्र सिंह -अध्‍यक्ष, वीरेंद्र तिवारी- महासचिव

एसपी की मानें, तो आरोपियों के आपराधिक इतिहास को देखते हुए इन पर गैंगस्टर व अन्य धाराओं में भी कार्रवाई करने के लिए न्यायालय में साक्ष्य प्रस्तुत किए जाएंगे।

राजा भैया की रैली में उमड़ा जन सैलाब, विपक्षी दल ताकते भर रह गये

पकड़े गए आरोपियों के पास से एक पिस्टल दो देशी तमंचे व एक अर्टिगा कार भी पुलिस ने बरामद की है।

LIVE TV