मई में सिद्धार्थनगर में सियासी पारा चढ़ेगा परवान, कार्यक्रम की लिस्ट हुई जारी

डुमरियागंज लोकसभा सीट पर मई माह का पहला सप्ताह सियासी दृष्टि से बहुत रोमांचक होने जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन किसी न किसी पार्टी का स्टार प्रचारक जिले में होगा। नेताओं के सवाल जवाब होंगे। इससे यह अंदाजा लगाना आसान होगा कि किस राजलैतिक दल की मंशा क्या है। फिलहाल हाल नये महीने के पहले दिन यूपी के मुख्यमंत्री योगी का भाषण सुनने के लिये तैयार रहिये।

सिद्धार्थनगर

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ 1 मई को जिले में आयेंगे और वह बीजेपी प्रत्याशी जगदम्बिका पाल के समर्थन में जनसभा करेंगे। सभा स्थल की अभी पूरी जानकारी पहीं मिल सकी है।

सीएम योगी की बात का काउंटर करने के लिये बीएसपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 3 मई को सिद्धर्थनगर जिला मुख्यालय पर रहेंगी। वह सीएम योगी की बातों को सुन कर अपने अंदाज में जवाब देंगी। सीएम योगी के बाद मायावती के भाषण पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

भारतीय रेलवे ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ में मौजूद है सस्ते टूरिस्ट पैकेज, जानें इनसे मिलने वाली सुविधाएं

यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव का भी दौरा तय है। हालाँकि मीटिंग की तारीख को लेकर थोड़ा भ्रम है। लेकिन यह माना जा रहा है कि वह 5 से 7 मई कि बीच आयेंगे और बांसी-नौगढ़ के बीच उनकी जनसभा होगी। सभा कहां होगी, यह सपा-बसपा को तय करना है।

9 तारीख को यहां बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी आयेंगे, उनके आगमन की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है। बस पार्टी के लोग सही स्थान की तलाश में हैं। उत्तीद है कि बीजेपी अध्यक्ष का भाषण जिला मुख्यालय पर होगा। इससे पहले चुनाव में इटवा में उनकी मीटिंग हुई थी।

इसके अलावा 7 या 8 को राहुल गांधी या प्रियंका गांधी के आने का प्लान किया जा रहा है। इनमें से कोई एक निश्चित आ रहा है। इसके अलावा कांग्रेस की ओर से राज बब्बर या रजा मुराद का प्रोग्राम भी लग सकता है।

LIVE TV