सिद्धार्थनगर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हुआ 159 जोड़ो का विवाह

REPORT:-ANIL/Siddharthnagar

सिद्धार्थनगर जिला मुख्यालय के जेल मैदान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 159 जोड़ो का विवाह  धार्मिक रीतिरिवाज के साथ संपन्न कराया गया। जिसमें 135 जोडों का विधिवत  हिन्दू  धर्म के रीति रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया तो वही  24 जोड़ो का निकाह कराया गया । इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह,  क्षेत्रीय विधायक श्यामधनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

सामूहिक विवाह

सिद्धार्थनगर जिले के जेल मैदान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जंहा कुल 159 जोड़ो का विवाह उनके धर्म के रीतिरिवाजों के साथ संपन्न कराया गया।

सामूहिक विवाह में दाम्पत्य सूत्र में बधने वाले  159 जोड़ो में 135 जोडियों का विवाह हिन्दू धर्म के रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ तो वही 24 जोडे अल्पसंख्यक समुदाय के होने से उनका निकाह सम्पन्न कराया गया।

इस अवसर पर दाम्पत्य सूत्र  में  बधने वाले नवदम्पतियो को जरूरत का सामान दिया गया साथ ही  35 हजार रुपये उनके बैंक खातों में भेजा गया । इस दौरान दाम्पत्य सूत्र में बधने वाले नवदम्पति खासे खुश दिखे। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया।

आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने लूटी बैंक, मारपीट में मैनेजर घायल

वही  मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि हमारी सरकार गरीब बेटियों के विवाह संपन्न कराने को लेकर निष्पक्ष रूप से काम कर रही है। पहले भी हम कई बार ऐसा आयोजन कर चुके है । और आगे भी करते रहेंगे । जिससे अधिक से अधिक बेटियों को इसका लाभ मिल सके ।

LIVE TV