सिंधिया ने दलित समाज का अपमान किया 

सिंधियाअशोकनगर| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने अशोक नगर में ट्रॉमा सेंटर का दलित विधायक गोपीलाल जाटव द्वारा लोकार्पण किए जाने के बाद कथित तौर पर गंगाजल से धुलवाने के मामले में कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कड़ी निंदा की है। अशोकनगर पहुंचे चौहान ने सोमवार को कहा, “यह सिंधिया की सामंती मानसिकता का प्रतीक है। भाजपा दलित समाज के किसी भी व्यक्ति का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। विधायक गोपीलाल जाटव के रूप में यह किसी व्यक्ति का नहीं संपूर्ण भारत के दलित समाज का अपमान किया गया है। सिंधिया के जिस सांसद प्रतिनिधि ने गंगा जल से धोने की बात की है वह उनके के इशारे के बिना हो नहीं सकती। भाजपा के लिए समाज के सभी वर्ग समान है, इसलिए हम प्रत्येक वर्ग के सम्मान की सुरक्षा में अपना जी जान लगा देंगे।”

चौहान ने कहा, “सिंधिया को सांसद कहलवाना अच्छा नहीं लगता, जब तक उन्हें कोई महाराज कहकर संबोधित नहीं करता, तब तक तसल्ली नहीं होती। सांसद सिंधिया लोकतंत्र में अभी भी बड़ी गफलत पाले बैठे हैं।”

सिंधिया के प्रतिनिधि की टिप्पणी पर अनशन पर भाजपा के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे।

धरना स्थल पर चौहान ने कहा, “अशोकनगर में आज धरने का समापन नहीं हो रहा है यह सामंतवादी, छुआछूत और जातिवाद से लड़ाई का शुभारंभ है। भाजपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता ने यहां बता दिया है कि क्षेत्र से सामंतवाद को उखाड़ फेंकेंगे।”

ट्रॉमा सेंटर का 22 जुलाई को सिंधिया को लोकार्पण करना था, मगर एक दिन पहले भाजपा विधायक जाटव ने लोकार्पण कर दिया। इस पर सिंधिया के सांसद प्रतिनिधि कथित तौर पर गंगाजल से ट्रॉमा सेंटर को गंगाजल से धुलवाने का बयान दिया। इसे भाजपा ने मुद्दा बना लिया। सांसद प्रतिनिधि को पद से हटाने के साथ कांग्रेस से निष्कासित किया जा चुका है।

LIVE TV