सिंगापुर और यूएई ने आपदा में थामा भारत का हाथ, ऑक्सीजन टैंकरों की अपूर्ती का दिलाया आश्वासन

देश में कोरोना महामारी लगातार अपने पैर पसारती जा रही है। बढ़ते कोरोना मामलों की संख्या देखते हुए कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है। आपको बता दें कि कोरोना मामले हर दिन अपना रिकॉर्ड तोड़ते जा रहे हैं। ऐसे में राज्य सरकारों के लिए यह एक चिंता का विषय बना हुआ है। इसी बीच भारत पर संकट के मद्देनजर सिंगापुर और यूएई ने भारत का हाथ थामा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने देश में ऑक्सीजन की अपूर्ती के लिए इन दो देशों से मदद की उम्मीद जताई है। जिस पर केंद्र सरकार इन देशों से बात भई कर रही है।

अन्य देशों से मदद मांगने के अलावा ऑक्सीजन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए केंद्र ने राज्यों को बंद ऑक्सीजन संयंत्रों को पुनर्जीवित करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें कि यह आदेश केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के देश में कोरोनो संक्रमण की  स्थिति की समीक्षा के बाद राज्यों को दिए गए हैं। अलग-अलग भेजे गए पत्र में केंद्र ने सभी राज्यों से अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ऑक्सीजन उत्पादकों की एक सूची तैयार करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि इस से पहले भारत भी वैक्सीन की जरूरत पड़ने पर इन देशों की सहायता कर चुका है। अब देखना यह होगा कि क्या यह देश संकट की घड़ी में भारत के साथ खड़े होंगे य नहीं?

LIVE TV