आज सावन का पहला सोमवार, बम-बम भोले की भक्‍ति और जयघोष से गूंज उठे शिवालय

सावनवाराणसी। आज से पवित्र सावन का महीना शुरू हो गया है। इस क्रम में भक्‍त अपने भोलेनाथ भगवान शिव दर्शन करने के लिए मंदिरों में पहुंच गए। जिसके परिणाम स्‍वरूप हर जगह बम-बम बोले के जयघोष से वातावरण भक्‍तिमय हो गया है। दिल्ली, वाराणसी, बिहार, झारखंड, एमपी हर जगह लोग हाथों में जल और दूध लिए भगवान शिव को चढ़ाने के लिए लंबी कतारों में इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पति की हत्या के बाद पत्नी ने लगाई फांसी

मंदिरों में भोले के गुणगान

  • मंदिरों में भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई है। इस मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या के मद्देनजर मंदिरों में व्यापक तैयारियां की गई हैं।
  • वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मेरठ सहित कई शहरों में सुबह से ही लोग शिव मंदिरों के बाहर लम्बी कतारों में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़ें : राजनीति के दिग्गजों को संवारने वाला ये शख्स सड़क पर रहने को मजबूर

  • पुलिस के अनुसार, सावन में मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कि गए हैं।
  • बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर, इलाहाबाद में मन कामेश्वर मंदिर के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पश्चिमी उप्र के कुछ संवदेनशील जिलों में पीएसी की कम्पनियां तैनात हैं।
LIVE TV