
रिपोर्ट- विनीत खुराना
सावन के पहले सोमवार को नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे कांवड़ियों ने स्थानीय वाहन चालक के साथ मारपीट की और नीलकंठ-बैराज मार्ग पर जाम लगा दिया।
नीलकंठ महादेव मंदिर के दर्शन कर पैदल वापस लौट रहे कांवड़ियों का जत्था बैराज की तरफ लौट रहा था इसी बीच पैदल चल रहे कांवड़ियों ने एक खाली वाहन को रोका और किराया पूछा जिससे किराये को लेकर वाहन चालक व कांवडियों के मध्य विवाद हो गया और हाथापाई हो गयी इसी बीच एक स्थानीय स्कूटी सवार वहां से निकलने लगा तो गुस्साए कांवड़ियों ने उसे भी रोक लिया इसी दौरान उक्त विवाद मारपीट में तब्दील हो गया जिससे बहुसंख्यक कांवडियों ने दोनों स्थानीय युवकों के साथ मारपीट की किसी तरह उक्त युवक जान बचाकर भागे, जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने नीलकंठ-बैराज मार्ग पर जाम लगा दिया, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुँची पुलिस ने कांवड़ियों को खदेड़ा।
वही कांवड़ियों ने पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें नीलकंठ पैदल मार्ग की दूरी सही न बताकर कम बतायी जा रही है जिससे कांवड़ियों के साथ चल रहे बच्चे, महिलाएं व बुजुर्ग बेहद परेशान हो रहे है, ऐसे में उक्त पैदल मार्ग पर किसी भी प्रकार की पीने का पानी, शौचालय जैसी कोई मूलभूत सुविधा कांवड़ियों को नही मिल पा रही है।
बहरहाल उक्त घटना से बड़ा मामला बिगड़ने से टल गया लेकिन बाद में पुलिस ने मुस्तेदी बड़ा दी है जिससे कोई बड़ी घटना न हो सके।