सावधान! twitter में आ गया है खतरनाक बग, निजी ट्वीट हो रहे सार्वजनिक…
फेसबुक के बाद ट्विटर में लगातार बग होने की खबरें आ रही हैं और इन बग के कारण लोगों के डाटा लीक हो रहे हैं।
अभी Twitter में एक ऐसा बग आया है जिसके कारण लोगों के निजी ट्वीट सार्वजनिक हो गए हैं, हालांकि यह किसी प्रकार की हैकिंग नहीं है बल्कि एक बग के कारण ऐसा हुआ है।
ट्विटर में आया यह बग बहुत ही चिंताजनक है क्योंकि लोगों के ट्वीट 5 सालों के लिए सार्वजनिक हो गए हैं।
वैसे आमतौर पर तो डिफॉल्ट रूप से ट्विटर पर सभी ट्वीट पब्लिक ही होते हैं लेकिन यदि आप सेटिंग्स में जाकर प्रोटेक्ट योर ट्वीट का विकल्प चुनते हैं तो आपके ट्वीट्स सिर्फ आपको फॉलोअर्स और उनलोगों को ही दिखेंगे जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं।
अब फेसबुक वीडियो डाउनलोड करें चुटकियों में, बिना किसी एप की मदद के…
ट्विटर में आए इस बग के कारण 3 नवंबर 2014 से 14 जनवरी 2019 तक अपने अकाउंट में प्रोटेक्ट योर ट्वीट की सेटिंग करने वाले यूजर्स प्रभावित हुए हैं, हालांकि इस बग का असर सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स पर ही पड़ा है। ट्विटर ने अपने हैंडल से इस बग की पुष्टि भी की है।
ट्विटर में आए इस बग के कारण प्राइवेट सेटिंग्स अपने आप बदल गी है और ट्विटर के एंड्रॉयड ऐप के यूजर्स के अकाउंट की सेटिंग्स बदल गई है।
बताया जा रहा है कि ट्विटर का यह बग अगले 5 सालों तक रहेगा। बता दें कि ट्विटर में यह बग 14 जनवरी 2019 को आया है। वहीं ट्विटर ने इस मामले पर माफी मांगी है।