साल 2020! एप्पल अपने आईफोन की कीमत में करेगा बढ़ोत्तरी…

स्मार्टफोन कंपनियों ने देश में ही नहीं विदेश इमं भी अपना परचम लहराया हैं। जहां रिसर्च में खुलासा हुआ हैं कि एपल कंपनी अब साल 2020 में अपने आईफोन कि कीमत को बढ़ाने का विचार कर रही हैं।
बतादें कि अब तक सबसे महंगे स्मार्टफोन आईफोन में शामिल किये गये हैं. वहीं देखा जाए तो ग्राहकों कि पहली पसंद आईफोन बनी हैं. जहां एपल कम्पनी ने अब तक 5जी नेटवर्क को लेकर पूरी जानकारी अभी नहीं दी हैं.
एपल के एनालिस्ट मिंग ची कुओ का कहना हैं कि  नए साल में लॉन्च होने वाले आईफोन पहले की तुलना में अधिक महंगे होने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इन अगामी आईफोन की कीमत मौजूदा डिवाइस से करीब 50 डॉलर (करीब 3,500 रुपये) ज्यादा होगी।

 कंपनी नए साल में 5.4 इंच वाले डिस्प्ले के साथ आईफोन लॉन्च करेगी। इसके अलावा ग्राहकों को लेटेस्ट आईफोन में 6.1 और टॉप वेरिएंट में 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। अन्य रिपोर्ट की मानें तो कंपनी आईफोन के चार नए मॉडल मार्केट में उतारेगी, जो 5जी कनेक्टिविटी से लैस होंगे। 

 

दरअसल वहीं फ्रंट कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का मिलेगा। दोनों कैमरे के साथ 4के और स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड किए जा सकेंगे। फ्रंट कैमरे के साथ भी वाइड एंगल मिलेगा। इसकी बैटरी को लेकर कंपनी ने आईफोन XR की बैटरी लाइफ से एक घंटे अधिक का दावा किया है।
LIVE TV