सारा अली खान की अनोखी प्रतिभा  जिसे देखने के बाद आप हो जाएगें दिवाने…

मुम्बई।बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेस के बनारस जिलें  है। सारा ने सोशल मीडिया पर बनारस से ही एक विडियों शेयर किया है। जो आजकल बहुत वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि सारा अली खान अपने सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इसके साथ ही फैंस के साथ मजेदार  विडियो,और तस्सवीरें शेयर करती रहती हैं। इस विडियों में सारा बनारस के प्रसिद्ध  विश्वनाथ मंदिर से रिपोर्टिग करती नजर आ रही है।सारा अली खान

सारा ने विडियो शेयर करते हुए लिखा है, नमस्ते दर्शकों, बनारस की गलियों से … क्या शानदार दिन है, अगर आप बनारस में रहते हैं तो कम पैसों में आप  ज्यादा मस्ती कर सकते हैं।सारा बनारस की गलियों में बिल्कुल देसी लुक में नजर आ रही हैं। सारा के माथे पर एक टीका और गले में फूलों की एक माला भी है।सूट पहने सारा की अदाएं विडियों में देखने के बाद ही आपको पता चलेगा।

अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर नाबालिग से रेप प्रशासन मौन 

सारा के इस विडियों को लाखों के व्यूज और लाइक मिल चुके है। इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के 19.8 मिलियन फॉलोअर्स है। सारा पिंक कलर की ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही है।

 

 

LIVE TV