सामूहिक विवाह समारोह में संपन्न हई 33 शादियां, सुखमय जीवन बिताने का लिया संकल्प

रिपोर्ट- सैय्यद रजा

प्रयागराज। प्रयागराज के कुंभ में सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया । साहू एकता मंच द्वारा आयोजित 10वें नि:शुल्क सर्वजातीय सामूहिक विवाह में शामिल होने के लिए 33 दूल्हों की बारात एक साथ घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ नाचते गाते विवाह स्थल के पी ग्राउंड पहुंची ।

जहां सभी वर को तिलक लगाकर स्वागत किया । प्रत्येक वर – वधू को साहू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू और परिजनों ने आशीर्वाद दिया । वर – वधू ने एक दूसरे को हाइड्रोलिक पर जयमाल पहनाकर आजीवन सुखमय जीवन व्यतीत करने का संकल्प लिया । जयमाल के पश्चात प्रत्येक जोड़ो के लिए बनाए गए विवाह मंडप में वैदिक रीति रिवाजों से पुरोहितों द्वारा विवाह कराया गया ।

अगर घर के मंदिर में रख ली ये चीज, तो पल भर में जाग जाएगी सोयी किस्मत…

विवाह संपन्न होने के बाद समिति द्वारा प्रत्येक वर – वधुओं को गृहस्थी के सभी समान उपहार स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया । साहू एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद साहू ने नव दंपतियों को आशीर्वाद देते हुए अतिथियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समारोह में सहयोग करने वाले दानदाताओं एवं कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया ।

केसीआर का शपथ ग्रहण बना गया खास, हुई यह घटना

उन्होंने कहा कि साहू समाज के आर्थिक सहयोग से ही कन्याओं का उद्धार होता है । साहू व सर्वसमाज को दहेज रूपी दानव से बचाने के साथ सामाजिक उत्थान के लिए विवाह समारोह का आयोजन विगत 10 वर्षों से किया जा रहा है । अब तक लगभग 622 परिवारों की शादियां हो चुकी है।

LIVE TV