सामाजिक उन्माद फ़ैलाने के चलते कुछ शरारती तत्वों ने अम्बेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त !

रिपोर्ट – अमित भार्गव

मथुरा : थाना महावन इलाके के जगदीशपुर गांव में शरारती तत्वों ने बाबा साहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया | जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है |

पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है | दूसरी तरफ ग्रामीण क्षतिग्रस्त प्रतिमा बदलवाने की मांग कर रहे हैं | घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है |

घटना महावन थाना इलाके के जगदीशपुर गांव की है, जहां सुबह ग्रामीणों ने देखा कि बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को किन्हीं शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है |

जानिए खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण बढ़ रहा हैं वायु प्रदुषण, भारत समेत इन देशों के बच्चों की औसत आयु में कमी…

प्रतिमा की उंगली और हाथों में लगे संविधान को शरारती तत्वों द्वारा तोड़कर नीचे डाल दिया गया | प्रतिमा टूटने की खबर सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी |

घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों में काफी आक्रोश था | ग्रामीण शरारती तत्वों के खिलाफ कठोर कार्यवाही और टूटी हुई प्रतिमा को तत्काल बदलने की मांग कर रहे थे |

प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शरारती तत्वों पर कठोर कार्यवाही और प्रतिमा को बदलने का आश्वासन दिया है |

बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की शरारत की वजह सामाजिक उन्माद फैलाने की थी | जो स्थानीय लोगों और पुलिस की सूझबूझ के चलते नाकाम साबित हुई |

 

LIVE TV