रिपोर्टर : गज्नन दुबे
सतारा महाराष्ट्र : छत्रपती शिवाजी महाराज की राजधानी सातारा जिले में शिव जयंती का उत्साह ढोलताशे के उत्साह सें संपन्न हुआ। सातारा जिले के हिरकणी फाऊंडेशन की महिलाओं ने भव्यदिव्य 500 महिलाओं के साथ छत्रपती शिवाजी महाराज की ज्योत लेकर पहली बार किया शिव उत्साह।
ये भी पढ़े : दुनिया में महामारी की तरह फैलने वाले कोरोना वायरस का इलाज संभव
हिरकणी फाऊंडेशन के माध्यम से वॉकथॉन रैली को “वर्ल्ड बुक ऑफ रेकॉर्ड लंडन” के द्वारा सम्मानित किया गया। हिरकणी फाऊंडेशन के महिलाओं ने छत्रपती शिवाजी महाराज के पुतले को पुष्पहार पहनाकर छत्रपती शिवाजी महाराज का जयकारा किया।