साउथ के ये सुपरस्टार नहीं आना चाहते थे फिल्म इंडस्ट्री में, मना रहे हैं आज अपना जन्मदिन

रांझणा फिल्म से बॉलीवुड के फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले सुपरस्टार धनुष साउथ के सबसे महंगे कलाकारों और स्टार्स में से एक हैं. साउथ इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद उन्होंने रांझणा मूवी से धमाल मचाया था. उस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली थी. लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि धनुष को फिल्म इंडस्ट्री में आने में कोई इंटेरेस्ट नहीं था. 28 जुलाई 1983 को उनका जन्म हुआ था. तो चलिए जान लेते हैं उनसे जुड़ी कुछ ऐसी ही खास बातें.

dhanush

धनुष का असली नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है. उन्होंने पिता कस्तूरी राजा और भाई के कहने पर फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी. धनुष की पहली फिल्म का निर्देशन उनके पिता ने किया थी. फिल्म का नाम था थुल्लुवाधो इलामाई. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.

यमुना एक्सप्रेस वे पर एक और खतरनाक सड़क हादसा, हादसे में दो की मौत

इसके बाद धनुष ने अपने भाई के निर्देशन में बनी  Kadhal Kondein नाम की फिल्म की. फिल्म में उन्होंने मानसिक तौर पर विक्षिप्त लड़के का रोल प्ले किया था. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था. फिल्म से धनुष को बड़ी पहचान मिली थी.

धनुष ने ‘वाय दिस कोलावरी डी’ गाना गाया था. इसे 2011 में रिलीज किया गया था. गाने को देशभर के लोगों ने पसंद किया. यह रिलीज होते ही यूट्यूब पर हिट हो गया था. इस गाने को यूट्यूब पर अब तक 150 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

इस एक्ट्रेस ने करियर की ऊंचाइयों पर ही छोड़ दिया बॉलीवुड का साथ, अब कर रहीं ऐसा…

फिल्म आदुकलम के लिए धनुष को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. बता दें कि धनुष राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सबसे कम उम्र के एक्टर हैं.

धनुष सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद है. उन्होंने साल 2004 में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात काढल कोंडे के पहले शो के दौरान हुई थी. बहुत जल्द ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे. दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद धनुष और ऐश्वर्या शादी के बंधन में बंध गए थे.

गौरतलब है कि धनुष महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके पास ऑडी A8, Bentley Continental Flying Spur, Jaguar XE, Rolls-Royce Ghost Series -II जैसी लग्जरी कारें हैं.

LIVE TV