साइबर क्राइम ! युवती के कार्ड का क्लोन बना निकाले 4 बार में 80 हजार रुपए…

साइबर ठगी ! सुनने में जितना खतरनाक लगता है, इसके परिणाम और भी ज्यादा भयानक होते हैं | ये जुर्म आपके पास आकर नहीं बस आपकी डिटेल्स लेकर अंजाम दे दिया जाता है|

अब हुआ यूं एक युवती थी | साइबर ठगों ने उसके डेबिट कार्ड का क्लोन बनाया और उसके खाते से 80 हजार रुपए कथित रूप से निकाल लिए |

युवती के मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज भी नहीं आया | अब शरू होती है युवती की परेशानी | युवती ने कोतवाली सेक्टर 24 में शिकायत दर्ज कराई है | पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी |

पूरा मामला ये थे – थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि सेक्टर 12 में किराए पर रहने वाली हेमा पंचोली एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है | पुलिस को दी शिकायत में हेमा ने बताया है कि बुधवार रात करीब एक से दो बजे के बीच उसके खाते से चार बार में 80 हजार रुपए निकाल गए |

लेकिन मोबाइल पर खाते से रुपए निकलने का मैसेज नहीं आया | त्रिपाठी ने कहा कि युवती बृहस्पतिवार सुबह करीब नौ बजे पास के एटीएम बूथ पर खाते से पैसा निकालने पहुंची |वहां पता चला कि उनके खाते में सिर्फ 12 सौ रुपए हैं |

वह तुरंत सेक्टर 62 स्थित बैंक पहुंची और मामले की शिकायत की | वहां से पता चला कि डेबिट कार्ड के जरिए बैंगलोर में खरीददारी की गई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है |

 

पाकिस्तान पर रहेगी अमेरिका की पैनी नजर, फाइटर जेट F-16 के इस्तेमाल के लिए लेनी होगी अनुमति

 

एक और ऐसा ही मामला हुआ था लेकिन ये उससे भी ज्यादा डराने वाला था –

इसी साल फरवरी में नोएडा के द ग्रेट इंडिया प्लेस के बर्गर किंग में कुछ ऐसा हुआ | जिसने हर किसी को हैरान कर दिया | 11 फरवरी को बर्गर किंग के बतौर सेल्स मैनेजर काम करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया |

शख्स पर आरोप है कि वो कस्टमर्स का डाटा एटीएम कार्ड क्लोन करने वाले गैंग को बेचता था और उससे खूब पैसा कमाता था | शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस पूछताछ कर गैंग की छानबीन में जुट गई है |

आरोपी शख्स का नाम सुमित बताया जा रहा है |रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमित पिछले दिसंबर से अमेरिकन ग्लोबल चेन ‘बर्गर किंग’ में काम कर रहा है |

 

LIVE TV