साइड मिरर(Side Mirror) को सेट करते समय कभी न करें ये गलती, हो सकता है भयानक हादसा

कार ड्राइव करना और अपने दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना किसे पसंद नहीं है, लेकिन इसके साथ ही हमें सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए. कार चलते समय छोटी-छोटी गलतियां भी एक्सीडेंट का कारण बन सकती हैं. ऐसे में हमें बेहद सावधान रहना चाहिए और ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ कुछ अहम बातों को भी ध्यान रखना चाहिए.
अक्सर लोग साइड मिरर को ठीक से सेट नहीं करते जिसकी वजह से हादसें हो जाते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनसे आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं.
side_mirror

साइड मिरर सेट गलत सेट करना है बेहद खतरनाक-

कार चलाते समय ड्राइवर को हमेशा पीछे वाले ऑब्जेक्ट को देखने के लिए कार में मौजूद तीन मिरर का इस्तेमाल करना पड़ता है, पहला मिरर कार के अन्दर लगा होता है जबकि दो अन्य मिरर कार के बाहर की तरफ लेफ्ट और राईट साइड में लगे होते हैं। ये तीनों मिरर पीछे से आ रहे वाहन की पोजीशन को बताते हैं। अगर किसी एक मिरर की सेटिंग गलत हुई तो पीछे चलने वाला ऑब्जेक्ट ठीक से दिखाई नहीं देता जिसे हम ब्लाइंट स्पॉट कहते हैं। इसकी वजह से कई बार एक्सीडेंट हो जाते हैं।

Apple आने वाले iPhone 11 में करने वाला है ये खास बदलाव, लोगों को है बेसब्री से इंतजार

किसे कहते हैं ब्लाइंड स्पॉट?

जब कोई वाहन आपकी कार के पीछे से ओवरटेक करती है, तब वो सेंटर मिरर में दिखाई देती है। लेकिन जैसे ही वह आपकी कार के बराबर आती है तब वह साइड मिरर में पल भर के लिए नहीं आती है। इसी स्थिति को ब्लाइंड स्पॉट कहते हैं। यह तब होता है जब मिरर गलत सेट किया हो।

ऐसे सेट करें मिरर

कार के तीरों मिरर को कुछ इस तरह से सेट करना चाहिए जिससे पूरी तरह ब्लाइंड मिरर से बच सकते हैं। इसके अलावा कार में लगे सेंटर मिरर को भी इस तरह से सेट करना चाहिए ताकि मिरर में कार का बैक पार्ट बीचों-बीच दिखाई दे।
इसके अलावा ड्राइवर दोनों साइड मिरर को भी ऐसे सेट करने चाहिए, ताकि कोई गाड़ी पीछे से ओवरटेक कर रही हो तो वह जब सेंटर मिरर में दिखना बंद हो जाए तो साइड मिरर में तुरंत दिखाई दे। तो इस तरह से आप इन मिरर को सेट करके न सिर्फ अपनी ड्राइविंग को बेहतर बना सकते हैं बल्कि एक्सीडेंट की संभावना से बच भी सकते हैं
LIVE TV