योगी आदित्यनाथ को देखकर भागे असदुद्दीन ओवैसी

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में मुस्लिम समुदाय के लोग भी सांसद योगी आदित्यनाथ के साथ आ गए हैं। उनके मुस्लिम समर्थकों ने ईद के मौके पर तमाम पोस्टर लगाए हैं। इन पोस्टरों में योगी आदित्यनाथ को हनुमान बताया गया है। वह राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी उठाते दिख रहे हैं। पोस्टर में लिखा है ‘2017 में योगी जी आएंगे, राम मंदिर बनाएंगे, मुस्लिम समाज निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे।’

सांसद योगी आदित्यनाथ पर नया पोस्टर

 

पोस्टर में सांसद योगी आदित्यनाथ को बीजेपी यूपी का सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की गई है। वहीं, बसपा मुखिया मायावती, सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के कार्टून बनाकर उन पर तंज कसा गया है। पोस्टर में योगी को देखकर हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन औवेसी भागते नजर आ रहे हैं।

इस पोस्टर को भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्‍यक मोर्चा ने लगाया है। इससे पहले भी गोरखपुर में मुस्लिम वर्ग के लोगों ने योगी का समर्थन करते हुए उन्हें यूपी बीजेपी का सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग की थी। बीते दिनों केन्द्रीय कैबिनेट में सांसद योगी आदित्यनाथ को जगह नहीं मिलने के बाद से उन्हें यूपी का जिम्मा मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जुलाई को गोरखपुर पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान भी वह योगी के लिए बड़ा ऐलान कर सकते हैं।

LIVE TV