
Bihar Election 2020: सांसद मनोज तिवारी को जान से मरने की बात कही गई है। दरअसल मनोज तिवारी इन दिनों चुनाव के प्रचार व प्रसार में जन सभाएं कर रहे हैं। वे इसी कार्य से सोमवार को गोपालगंज अपनी रैली करने के लिए गए थे। सभा को संबोधिक करने के दौरान मनोज तिवारी का कहना कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के मामले की बात करी थी जिसके बाद वहा उपस्थित कुछ माफियों ने कहा कि ‘ मनोज तिवारी यदि तुमने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी किसी भी प्रकार की बात की तो तुमको सभा में ही गोली मार दी जाएगी।’

मनोज तिवारी ने अपनी एक कैमूर जिले की रैली में इस विषय को लोगों के बीच साझा किया। जमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां से कांग्रेस व उनके साथ गठबंधन करके खड़े होने वालों को एक संदेश देना चाहता हूं कि वो मुझे मारना चाहे तो मार सकते हैं पर मैं बिहार के बच्चों के साथ अन्याय नही होने दूंगा।

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गोपालगंज के भाजपा प्रत्याथी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में मनोज तिवारी जन सभा करने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी पिछले 8 दिनों से बिहार में ही जमे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक मनोज तिवारी बिहार में वे एनडीए के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं वो भी अपने बिहारी अंदाज में। मनोज तिवारी का कहना है कि वे अन्याय को होता नही देख सकते व किसी के साथ यदि अन्याय हुआ है तो वे मौन भी नही रहेंगे। मनोज तिवारी ने अपनी सभी जन सभाओं में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे सुशांत सिंह राजपूत के मौत का मामला छुपा रहे हैं व इसमें कांग्रेस की बड़ी अहम भूमिका है।