सहवाग बोले – ‘2011 वर्ल्ड कप की जीत का हीरो धोनी नहीं, था ये खिलाड़ी !’

2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में धोनी का छक्का मारकर भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने का लम्हा आज भी फैंस को याद है. श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अहम रोल था.

लेकिन, भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने एक बार इस राज पर से पर्दा उठाया था कि फाइनल में धोनी नहीं बल्कि एक दिग्गज सीनियर खिलाड़ी असली मास्टर माइंड थे.

जिन्होंने धोनी को श्रीलंका के खिलाफ 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में इनफॉर्म बल्लेबाज युवराज सिंह के स्थान पर खुद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी.

सहवाग ने बताया ‘जब गौतम गंभीर और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तो मैं और सचिन पाजी ड्रेसिंग रूम में एक साथ बैठे थे.’ बता दें कि इस मैच में सचिन और सहवाग ने जल्द ही अपने विकेट गंवा दिए थे. वीरू शून्य पर तो सचिन 18 रन पर लसिथ मलिंगा का शिकार बने थे.

डेंगू और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाए ये आयुर्वेद का अमृत बेल

सहवाग ने बताया, ‘मैं और सचिन ड्रेसिंग रूम में बात कर रहे थे, तभी धोनी वहां आए. सचिन ने धोनी को कहा- अगर दाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो तुम बल्लेबाजी के लिए जाना और अगर बाएं हाथ का बल्लेबाज आउट हो, तो युवराज को बल्लेबाजी के लिए भेजना.’

यह कहने के बाद सचिन बाथरूम चले गए. इस बीच कोहली आउट हो गए. तो युवराज के स्थान पर धोनी खुद बल्लेबाजी करने आए. भारत 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना और फाइनल में धोनी मैन ऑफ द मैच रहे थे.

इस मैच में टीम इंडिया ने गौतम गंभीर (97) और महेंद्र सिंह धोनी (91*) की शानदार पारियों की बदौलत श्रीलंका को धूल चटा दी थी.

 

LIVE TV