‘सलमान ने मुझे मरने पर मजबूर किया, अब मैं उन्हें जीने नहीं दूंगा’
मुंबई: बिग बॉस के घर से पहले ही हफ्ते में बाहर हुए जुबैर खान, सलमान के खिलाफ खूब बढ़-चढ़ कर बोल रहे हैं. जुबैर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे अब पीआईएल डालकर सलमान के पिछले 15 साल के सारे केस को फिर से खुलवाएंगे. जुबैर ने सलमान की शादी को लेकर भी बहुत कुछ कह दिया है उन्होंने कहा कि सलमान नामर्द हैं इसलिए उनकी शादी नहीं हो रही है.
जुबैर ने कहा कि मैंने सलमान के सारे केस की छानबीन कर ली है. अब मैं उनके सारे केस के लिए पीआईएल डालूंगा. सलमान परेशान हो जाएंगे. मैंने उनके दिमाग से खेलने की पूरी तैयारी कर ली है. सलमान और कलर्स वालों के मन में मेरा खौफ इतना है कि उन्होंने अपनी वेबसाइट से वो सारे विडियो हटा दिए जिसमें सलमान ने मुझे नल्ला डॉन और कुत्ता कहा था.
जुबैर ने आगे कहा कि जब सलमान की फटी तो वीडियो हटी. इसका मतलब साफ है कि मेरे जैसा एक आम आदमी भी इन बड़ी-बड़ी हस्तियों को हिला सकता है. उन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता तो ये सारी बातें बिग बॉस के शो में भी बोलकर बाहर आ सकता था. लेकिन शो के अंदर ये सारी बातें बोलता तो सलमान उस विडियो को एडिट कर देते और वो जैसा चाहते वैसा लोगों के सामने पेश करते. मैंने दिमाग से काम लिया और मुझे जो बोलना था वो सारी बातें मैंने बाहर आकर बोली. सलमान में दम है तो मेरी सारी बातों का जवाब दें.
जुबैर ने कहा, ‘मैं सलमान को कोर्ट लेकर जाऊंगा और उनकी सारी सच्चाई पूरी दुनिया के सामने लाऊंगा. सलमान को बिना जेल भेजे मैं चैन से नही बैठूंगा. मेरे जीवन का बस एक ही मकसद है बस सलमान को जेल भेजना.’
यह भी पढ़ें : हेमा का सौतेले बेटों के साथ है ऐसा रिश्ता, जानकर रह जाएंगे दंग
जुबैर ने कहा कि जब सलमान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ आएगी तब मैं लीगल एक्शन लेना शुरू करूंगा. सलमान ने मेरी बेइज्जती करके मुझे मरने पर मजबूर किया था अब मैं उसका जीना हराम कर दूंगा. सलमान के केस में जिन लोगों को आज तक इंसाफ नहीं मिला है. मैंने उन सब लोगों को वॉट्सऐप पर जोड़कर एक ग्रुप भी बना लिया है और अब उनसब लोगों को इंसाफ दिलाऊंगा. उन्होंने कहा मैं जो कुछ भी करूंगा खुलेआम करूंगा. किसी से डरता नही हूं.
मेरे बहुत दुश्मन हैं अब मेरे उन दुश्मनों की लिस्ट में सलमान का भी नाम जुड़ चुका है. पूरी फिल्म इंडस्ट्री डरती है सलमान से. वे फिल्म इंडस्ट्री के दाऊद इब्राहिम हैं. लेकिन मैं उनसे बिल्कुल भी नहीं डरता वो मेरा कुछ नहीं कर पाएंगे. जुबैर ने कहा नामर्द सलमान खान ने शो में मेरा नाम बेबी रखा था जिसकी वजह से मेरे घर के बच्चों को स्कूल में सभी लोग चिढ़ाते हैं. मैं इस नामर्द को छोडूंगा नहीं. इसकी बैंड जरुर बजाऊंगा.