
बिग बॉस को होस्ट कर रहे सलमान खान इस समय लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। इसी के साथ अब उनकी एक तस्वीर भी सुर्खियों में आ गई है। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से उस तस्वीर को शेयर किया है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने उलझा हुआ कैप्शन दिया है। हालांकि कैप्शन को देखकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि सलमान जल्द ही नई घोषणा कर सकते हैं।

सलमान ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह गमछा बांधे दिखाई दे रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा-‘मुझे विज्ञापन और ट्रेलर आदि पोस्ट करने हैं… अपने ही ब्रांड हैं न समझे क्या? सब सुन रहा हूं, मैं तुम्हें देखता हूं, मैं तुम्हें जानता हूं। आज एक पोस्ट कल एक टीजर।’ फैंस को उनकी तस्वीरे बेहद पसंद आ रही है। लेकिन तस्वीर के साथ सलमान के गोल-मोल कैप्शन को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरु कर दिए हैं। सलमान की पोस्ट के बाद कयास लग रहे हैं कि वह जल्द बड़ी घोषणा करने वाले हैं।





