दबंग खान को फिर लेना पड़ा ऑटो का सहारा, भागे बचकर
मुंबई : सुपरस्टार सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ट्यूबलाइट के प्रमोशन में बिजी हैं. सलमान की एक झलक के लिए फैंस कुछ भी कर सकते हैं. और अगर सलमान रास्ते में पैदल चल रहे हों तो लोगों के लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या हो सकती है. ऐसा ही नजारा मुंबई की सड़कों पर देखने को मिला. एक बार फिर सलमान मुंबई में ऑटो रिक्शा में नजर आएं.
दरअसल सलमान खान बांद्रा स्थित मेहबूब स्टूडियो में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन में बिजी थे. इंटरव्यू के बाद सलमान फिल्ममेकर रमेश तौरानी के साथ पैदल चलते हुए मेहबूब स्टूडियो से अपने घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की ओर जा रहे थे.
तभी सलमान की फैन मां-बेटी की जोड़ी ने सलमान को देखा. सलमान ने उन्हें ग्रीट भी किया और इसी दौरान सड़क पर भीड़ लग गई. सलमान ने पास ही खड़े एक रिक्शा चालक को बुलाया और गैलेक्सी अपार्टमेंट चलने को कहा. फिर वह अपने घर चले गए.
फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है. यह कबीर के साथ सलमान की तीसरी फिल्म है. इससे पहले जोड़ी ने ‘एक था टाइगर’ (2012) और ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है.
इन दिनों सलमान अपनी फिल्म टाइगर जिंदा है की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में लंबे समय के बाद कटरीना और सलमान की हिट जोड़ी देखने को मिलेगी.