सलमान खान की सबसे बड़ी फिल्म भारत का टीजर रिलीज, कुछ इस अंदाज आए नजर

बाॅलीवुड अभिनेता  सलमान खान की महत्वाकांक्षी फिल्म भारत का टीजर रिलीज हो गया है. भारत इसी साल ईद के मौक पर रिलीज की जाएगी. वैसे टीजर से पहले ही सेट से सितारों के कुछ लुक्स सामने आए थे जो काफी वायरल भी हुए. फिल्म में सलमान खान कई किरदारों में नजर आएंगे. सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी भी अहम भूमिकाओं में हैं. भारत कोरियन मूवी ”ओड टू माई फादर” पर आधारित बताई जा रही है.

टीजर में सलमान की दमदार डायलॉग के साथ धमाकेदार एंट्री दिखाई गई है. वे रॉकस्टार लुक में नजर आ रहे हैं. बाइक से सलमान खान एंट्री करते नजर आ रहे हैं. टीजर में एक्टर को कई लुक्स में दिखाया गया. वे माइनर, स्टंटमैन, नेवी ऑफिसर, बॉक्सर और मिडिल एज शख्स के लुक में नजर आते हैं. सलमान के कैरेक्टर का नाम भारत है. टीजर में दबंग खान को ही प्राथमिकता दी गई है. 1 मिनट 26 सेकंड का टीजर प्रभावी है, लेकिन इसमें कटरीना, दिशा पाटनी, सुनील ग्रोवर या दूसरे कलाकार नजर नहीं आते.

टीजर में सलमान की आवाज में एक दमदार सवांद भी है. सलमान कहते हैं, “अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सर नेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है. और मैं उनसे मुस्कुराकर कहता हूं कि इस देश के नाम पे मेरे बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा है. अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगा के न तो अपना न इस देश का मान कम कर सकता हूं.”

छोटे से टीजर में सलमान का जबरदस्त अवतार नजर आता है. टीजर का बैकग्राउंड स्कोर लाजवाब है. सलमान की आवाज, बैकग्राउंड स्कोर और इस पर जो सीन्स बुने गए हैं वो बेहद प्रभावी हैं. भारत में ऑडियंस को जबरदस्त एक्शन देखने को मिल सकता है. टीजर के आधार पर कहा जा सकता है कि फिल्म देशभक्ति के जज्बे और मनोरंजन के मसाले से भरपूर है.

पहली बार किसी फिल्म में सलमान खान के कई शेड्स देखने को मिलेंगे. इससे पहले सलमान ने जुड़वा में डबल रोल किया था. उनका एक किरदार सीधा सादा जबकि दूसरा टपोरी किस्म का था. जुड़वा बॉक्स ऑफिस की बड़ी हिट थी, जिसे डेविड धवन ने बनाया था.

जानिये राजधानी के ये 5 चमत्कारी मंदिर के बारे में, पूरे देश में हैं प्रसिद्ध

दबंग खान के फैंस के लिए ये फिल्म ईद का नायाब तोहफा कही जा है. सोशल मीडिया पर भी भारत के टीजर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. बता दें, मूवी में पहले कटरीना कैफ की जगह प्रियंका चोपड़ा को लिया गया था. लेकिन निक जोनस संग शादी की व्यस्तता के चलते प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी थी. जिसके बाद कटरीना कैफ को साइन किया गया.

LIVE TV