सर्दियों में कार से निकल पड़े हैं सैर पर तो इन बातों का रखें ध्यान

कार सर्दी हो या गर्मी घूमने के शौकीन किसी भी मौसम में सैर-सपाटे के लिए निकल पड़ते हैं. ट्रेन का रिजर्वेशन या फ्लाइट का टिकट ना हुआ हो फिर भी घुमक्कड़ लोगों को फर्क नहीं पड़ता है. अक्सर लोग अपनी कार से ही घूमने निकल पड़ते हैं. लेकिन सर्दियों में कार से घूमने जा रहे हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें.

पेपर मैप साथ में रखें.

सर्दियों में विंटर सर्वाइवल किट रखना न भूलें. यह कि‍ट आप किसी भी हार्डवेयर स्टोर्स में आसानी से मिल जाएगी.

सबसे पहले कार में अपना सेलफोन और चार्जर रखना जरूरी है. इसके अलावा अपना बैग और जरूरी सामान रखना न भूलें.

इसके अलावा सर्दि‍यों में जंपर केबल रखना न भूलें क्‍योंकि कई बार कार की बैटरी डाउन हो जाती है. ऐसे में इससे काफी मदद मिलेगी.

कार से जिस रोड पर जा रहे हैं उस जगह के बारे में अच्‍छे से जानकारी हासिल कर लें.

आपातकालीन आकस्मिक स्विचिंग और बर्नआउट से बचने के लिए फ्लैश लाइट में बैटरी को रिवर्स करें.

स्‍मार्टफोन पर गूगल मैप्स सर्वि‍स का इस्‍तेमाल कर स‍कते हैं.

 

LIVE TV