
सर्दियों में हाथों को फटना, रफ होना और नमी का गायब होना बहुत ही आम बात है। ऐसे हाथ ना सिर्फ खराब लगते हैं बल्कि हमारी पर्सनेलिटी भी खराब करते हैं। सर्दियों के मौसम में हाथों पर लोशन का नियमित इस्तेमाल करना बहुत जरूरी हो जाता है। खासकर पानी के संपर्क में आने के बाद हाथ तेजी से फटते हैं।
लेकिन अगर आप अपने हाथों की अच्छी तरह देखभाल करें और अपनी डाइट अच्छी रखें तो आप खुद को पूरी तरह सुरक्षित रख सकते हैं। आज हम आपको हाथों का रुखापन दूर करने के आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं।
साबुन में हो मॉश्चरराइजर
अगर आप साबुन के बाद स्किन पर किसी तरह का मॉश्चरराइजर नहीं लगाते हैं तो आपको खुद पता होगा कि हाथ कितने बदसूरत लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाथ धोने के लिए प्रयोग किए जाने वाले एंटीबैक्टिरियल साबुन बहुत कठोर होते हैं और हाथों को रुखा बना देते हैं।
इसलिए हमेशा ऐसे साबुन का प्रयोग करें जो कीटाणुओं को मारने के साथ सौम्य भी हो। बाजार में ऐसे कई साबुन उपलब्ध हैं जो हाथों को साफ रखने के साथ उन्हें नमी भी देते हैं।
आप चाहें तो ऑलिव ऑयल और एलोवेरा युक्त साबुन का प्रयोग भी कर सकते हैं। अगर आपको ऐसा साबुन नहीं मिल रहा है तो नहाने के बाद स्किन पर मॉश्चरराइजर जरूर लगाएं।
गन्ने के दामों की बात छोड़िए चीनी को लेकर आई ये खबर…
नाखूनों का भी रखें ध्यान
हाथों को खूबसूरत दिखाने के लिए नाखूनों की बहुत बड़ी भूमिका होती है। सर्दियों में हाथों के साथ-साथ नाखून पर भी ध्यान देना जरूरी है। हाथ नाखून से भी जल्दी ड्राई होते हैं।
अगर आप हाथों में हैंड क्रीम का प्रयोग करते हैं तो उन्हें नाखूनों पर भी लगाएं। यह नाखूनों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इससे नाखून भी चमकदार बनते हैं। हाथ धोने के बाद शिया बटर युक्त मॉइराइजर लगाएं। चाहें, तो नाखूनों के बेस पर थोडा सा लिप बाम भी लगा सकती है।
घर का बना ये बॉडी वॉश, आपको देंगा ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन
स्क्रब करें
हाथो पर स्क्रब कर भी हाथों की देखभाल की जा सकती है। धूप और धूल के प्रभाव से हाथों में पिगमेंटेशन और टैनिंग भी हो जाती है। जिसे स्क्रब बहुत जल्दी दूर कर देता है।
आप चाहे तों हाथों पर ब्लीचिंग भी कर सकते हैं। स्क्रबिंग के लिए होममेड स्क्रब जैसे चीनी और बेसन का प्रयोग कर सकते हैं। चीनी से सक्रब करने के लिए हथेलियों को गीला करके थोडी सी चीनी लें और तब तक हाथों की मसाज करें जब तक चीनी घुल ना जाए।
फिर साफ पानी से हाथ धो लें। इसके अलावा आप चीनी और नमक के मिश्रण से भी स्क्रबिंग कर सकते हैं।