
देहरादून। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं परियोजना प्रबंध इकाई ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए गए हिमान्या सरस मेले के दौरान विपणन व डिस्प्ले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए समीर स्वयं सहायता समूह हरियाणा को प्रथम पुरस्कार मिला।
विकास स्वयं सहायता समूह नौगांव उत्तरकाशी उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहा। परेड ग्राउंड में चल रहे सरस मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया। मेले में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्वयं सहायता समूहों को अपर सचिव ग्राम्य विकास व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तराखंड ग्रामीण आजीविका मिशन युगल किशोर पंत ने पुरस्कृत किया।
उन्होंने मेले के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। डायनमिक स्वयं सहायता समूह वर्ग में सरस्वती स्वयं सहायता समूह अनंतपुर आंध्र प्रदेश व जय मा भगवती स्वयं सहायता समूह पिथौरागढ़ को पुरस्कृत किया गया।
थीम पवेलियम में डिस्प्ले के लिए खादी ग्रामोद्योग चम्बा, सितारगंज, यमकेश्वर, चमोली कर्णप्रयाग व लोहाघाट को पुरस्कृत किया गया। मेले में आयोजित की गयी अल्पना प्रतियोगिता में किरन जोशी को प्रथम पुरस्कार मिला। चित्रकला में अनुराग भटिया विजेता रहे। समापन समारोह में अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसएस चौहान, सीओओ डॉ. प्रभाकर बेबनी आदि मौजूद थे।