सरयू नदी में कराए जा रहे ड्रेजिंग कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध

रिपोर्ट-सतीश कश्यप/बाराबंकी

बाराबंकी जिले में सरयू नदी में कराए जा रहे  ड्रेजिंग कार्य का ग्रामीणों ने किया विरोध , सरयू नदी में हो रही ड्रेजिंग कार्य के चलते हो रही कटान से ग्रामीणों में आक्रोश, ड्रेजिंग के चलते  सरयू नदी कटान के चलते ग्रामीणों का हुवा विरोध विरोध की सूचना पर यांत्रिक कार्यशाला मंडल कानपुर के मौके पर पहुंचे अधिकारी।अधिकारियों ने बोट से नदी व ड्रेजिंग का निरीक्षण कर ड्रेजिंग की दिशा बदली मामला सिरौलीगौसपुर के सनावा गांव का हैं. बाराबंकी के तहसील सिरौलीगौसपुर के सनांवा गांव के सामने  सरयू नदी में कार्यशाला मंण्डल कानपुर द्वारा  करवाये जा रहे ड्रेजिंग कार्य  का विरोध कर रहे ग्रामीणों  को समझा बुझा कर कार्य करवाने की सहमति बनी.

सनांवा के ग्रामीण भाजपा नेता एवं सांसद प्रतिनिधि समरजीत सिंह विनोद तिलक राम सिंह विजय कुमार  सिंह सतगुर पान्डेय  वंशीधर पान्डेय आदि के साथ अधीक्षण अभियन्ता नवीन कपूर अधिशाषी अभियन्ता पवन कुमार वर्मा सहायक अभियन्ता  एसपी सिंह अवर अभियन्ता योगेश कुमार आदि के मध्य हुयी वार्ता के पश्चात ग्रामीणों  की मांगो पर अधिकारी ग॔ण मंथन करते हुए नदी की बालू गांव की ओर डलवाने व गांव की तरफ बह  रही धारा को बीच में डायवर्ड करने तथा ड्रेजिंग का कार्य नदी जिस स्थान से कटान कर रही है.

ग्रामीण

वहां से ड्रेजिंग करवाने पर सहमति बनाते हुए ग्रामीण व अधिकारी मोटर बोट व नाव से बैठ नदी का सर्वेक्षण किया और ड्रेजिंग कार्य में लगी ड्रेजर मशीन के ड्राइवरो को आवाश्यक निर्देश देते हुये ड्रेजिंग चैनल आगे बढवाया , विगत वर्ष  करवाये  गये ड्रेजिंग कार्य के बावजूद गूगल मैप के अनुसार  डेढ़ हेक्टेयर सरयू नदी ने कटान करके दर्जनों घरों को अपने आगोश मे लेकर गांव का आस्तित्व समाप्ति की कगार पर पंहुंचा दिया बेघर परिवारों  को तहसील प्रशासन सिरौलीगौसपुर ने बाॅध पर टिकाया है ।अधिकांश बेघर हुये ग्रामीण  अभी भी  बांध  पर शरण लिये हुए है ।

गोंण्डा जनपद मे कई वर्षों से हो रही कटान ने आखिर विगत वर्ष की बरसात मे  बाराबंकी जनपद की तहसील  सिरौलीगौसपुर  के ग्राम टेपरा को अपना निशाना बनाया  उसके पीछे  एक रीजन यह भी माना  जा रहा है कि विगत वर्ष  गोंण्डा जनपद के मांझारायपुर परसावल की ओर तीन किलोमीटर और सनांवा टेपरा की ओर डेढ़ किलोमीटर ही ड्रेजिंग कार्य करवाया गया.

जिसके चलते गोण्डा साइड के पानी का वेग टेपरा गांव के सामने से करवायी  गयी ड्रेजिंग नाले को लाघते  हुये पानी का वेग के साथ पासिन टेपरा आदि पुरवो पर पड़ा और कटान करते हुये सरयू नदी ने दर्जनों घरों को अपने आगोश मे ले लिया जिसके चलते तराई के ग्राम बींहण सनांवा टेपरा सरांय सुर्जन भौंरीकोल आदि गांवो के ग्रामीण  काफी  भयभीत  थे।

माउंट कार्मेल क्रिश्चियन अकैडमी विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तैयार किए मॉडल्स

बुधवार  को अधीक्षण अभियंता  अधिशाषी अभियन्ता यान्त्रिक  कार्यशाला मंण्डल  कानपुर  सहायक अभियन्ता आदि के साथ कार्य स्थल पर पंहुंचे अधिकारियों से ग्रामीणों  की काफी नोक झोंक भी हुयी तत्पश्चात काफी  लम्बी  चली वार्ता के पश्चात प्रयुक्त ग्रामीणों  को अधिकारियों ने ड्रेजिंग करवाये  जाने से किस प्रकार गांवो को सरयू नदी की कटान से बचाया जा सकता है आदि  विन्दुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा करने के पश्चात ड्रेजिंग कार्य शुरू करवाया गया।

इस बार चार किलोमीटर  लम्बाई में ड्रेजिंग कार्य  बाराबंकी जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील के ग्राम संनावा  की तरफ करवा गांव के भले बहुत रहे सरयू नदी के जल को नदी के बीच में डायवर्ड करके कटान रोकने तथा गांव व बांड पर दबाव  कम करने  का प्रयास किया जा रहा है ।

ग्रामीण एवं पूर्व प्रधान सुधीर सिंह हरि शंकर पान्डेय अनंतराम यादव सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण  सरयू नदी के सनांवा घाट पर उपस्थित थे ,इस बाबत अधीक्षण अभियंता  नवीन कपूर  ने जिलाधिकारी डाॅ आदर्श सिंह से वार्ता भी किया तथा उन्हें ग्रामीणों  के साथ हुयी  वार्ता के बाबत भी अवगत  कराया ।

LIVE TV