सरकार की लापरवाही! दो दिन में दो कैडेट की मौत

सरकार देहरादून- आईएमए देहरादून में दो दिन में दो कैडेट की  मौत हो चूकी है। जिसमे सरकार की भी लापरवाही सामने आ रही है। इस मामले पर सेना के एक रिटायर्ड ब्रिगेडियर ने कुछ सवाल किए हैं- उनका कहना है कि इन मौतों के पीछे कुछ ऐसे ही कारण होंगे।

आपको बता दें कि आईएमए देहरादून में एक और कैडेट की मौत हो गई। खबर है कि कैडेट की ट्रेनिंग के दौरान तबियत खराब हुई थी। मृतक कैडेट की पहचान नवीन क्षेत्री के रुप में हुई है। जो करिअप्पा बटालियन का कैडेट था।

यह भी पढ़े- शेयर बाजार : मॉनसून की प्रगति, वैश्विक संकेतों पर रहेगी नजर

नवीन को पहले आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां से महंत इंद्रेश रेफर किया गया। जहां कैडेट ने दम तोड़ दिया। बता दें कि इससे एक दिन पहले भी एक और कैडेट दीपक की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई थी। दो दिन में लगातार दो कैडेट की मैत से दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़े- मंत्री ने महबूबा सरकार से कहा, ‘संवैधानिक मुद्दों’ के कारण भटकें नहीं

वहीं इस मामले में रिटायर्ड ब्रिगेडियर केजी बहल का कहना है कि आर्मी अस्पताल में हार्ट स्पेशलिस्ट न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उनका कहना है कि हम लोग लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं कि आर्मी अस्पताल में एक हार्ट स्पेशलिस्ट हो, ताकि किसी कैडेट की तबियत खराब होने की स्थिति में उसका जल्द उपचार किया जा सके।

 

LIVE TV