
कोरोना संक्रमित मरीजों ने मंगलवार को फिर रिकाॅर्ड तोड़ा। सरकारी-निजी लैब व एंटीजन किट से हुई जांच में 186 मरीज संक्रमित पाए गए। एसडीएम कोल व बरला थानाध्यक्ष समेत कई सरकारी पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित हैं। वहीं, मेदांता हाॅस्पिटल में भर्ती एक जेई समेत दो मरीजों की मृत्यु हो गई। हालांकि, रिकवरी रेट फिर उछला। 152 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों व होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज कर दिया गया। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1543 हो गई है। वहीं, 32 से अधिक मरीजों की मौत व अब तक 5610 संक्रमित हो चुके हैं।

ये मिले संक्रमित
एमआइजी 12 आगरा रोड में दो, पीएसी के सामने क्वार्सी में चार बच्चे, एमए नगर में तीन, गंगा एंक्लेव में दो, विद्या नगर में दो, गली नंबर छह बेगमबाग में तीन, सर सैय्यद नगर में दो, टप्पल में 10, भांकरी में चार, एबीएसए आॅफिस नानऊ में दो, गंगीरी में आठ, धनीपुर में सात, थाना सासनी गेट में दो, मंदिर वाली गली भमोला में दो, सीएमअो कंपाउंड में चार, बरौली बाईपास चार, प्राग मिल कंपाउंड में दो, मैरिस रोड राज पैलेस के पास में दो संक्रमित पाए गए। इसके अलावा गली नंबर 10 भगवान नगर, अरनी बरला, सीएचसी चंडौस, प्रेमपुर, काली देह गली नंबर छह, विष्णुपुरी, वैष्णो काॅलोनी क्वार्सी, गोपालपुरी सासनी गेट, प्रतिभा काॅलोनी, गली नंबर एक चंद्रविहार, महावीर पार्क, स्वर्ण जयंती नगर, दुर्गेश काॅलोनी व जवाहर काॅलोनी क्वार्सी, नगल डालचंद, प्राग सरोवर, भारती नगर निकट आरएस होंडा, लोटस अपार्टमेंट, वरुण हाॅस्पिटल क्वार्सी, एडीए द्वितीय रामघाट रोड, अशोक नगर सराय लबरिया, तमोली पाड़ा, गंभीरपुरा, आरके पुरम, ज्वालापुरी, पार्क व्यू रेजीडेंसी मैरिस रोड, सैनी काॅलोनी, नगला मसानी, पीपल वाली गली जयगंज, कटारे वाली गली, माणिक चौक, बरई भूत गली, पीडब्ल्यूडी काॅलोनी, गांव नेहाल, गढ़ी सब्जी मंडी, कुलदीप विहार, पीडब्ल्यूडी समद रोड, गली नंबर तीन शंकर विहार, किशोर नगर आइटीआइ रोड, गली नंबर पांच रामबाग काॅलोनी समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर संक्रमित मरीज निकले।
डीएम कर सकेंगी डॉक्टर व स्टाफ की नियुक्ति
मंगलवार को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में कासगंज के विधायक व अन्य अधिकारियों ने कोविड अस्पतालों के लिए डॉक्टरों व अन्य स्टाफ की कमी बताई। सीएमओ के अनुसार मुख्यमंत्री ने जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पारदर्शिता बरते हुए नियुक्ति के आदेश दिए।