मोदी के इस खुलासे से नीतीश को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, लालू अपनी पत्नी राबड़ी के साथ मिलकर…

सरकारी जमीन पर कब्जापटना। भारतीय जनता पाार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद और उनके परिजनों पर आरोप लगाने का सिलसिला जारी रखते हुए मंगलवार को उन पर गैर कानूनी तरीके से सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया। विपक्षी नेता ने कहा कि लालू प्रसाद का अभी समिति के पांच भूखंडों पर कब्जा है। उन्होंने बिहार सांसद एवं विधान मंडलीय सदस्य सहकारी गृह निर्माण समिति से प्लॉट लिया है।

मोदी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दस्तावेज दिखाते हुए दावा किया कि समिति की प्लॉट संख्या 207, 208, 209, 210 तथा 211 यानी कुल पांच प्लॉट अभी लालू प्रसाद के कब्जे में हैं।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “सहकारी समिति के प्रावधान के अनुसार किसी भी सदस्य को एक से अधिक प्लॉट लेने की अनुमति नहीं दी जाती है। ऐसे में राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री रहते पद का दुरुपयोग कर पहले पूर्व मंत्री सुधा श्रीवास्तव से प्लॉट नंबर 151 लिखवा लिया और फिर अब्दुल बारी सिद्दीकी से अदला-बदली के नाम पर प्लॉट नंबर 209 अपने नाम करवा लिया।”

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा सामुदायिक भवन के लिए सुरक्षित रखे गए प्लॉट नंबर 210 को भी लालू के रिश्तेदार साधु यादव को बेच दिया गया।

मोदी ने आरोप लगाया कि राजद नेता प्रेमचंद्र गुप्ता को भी एक प्लॉट संख्या 211 बिना आवंटन के ही दे दिया गया। इसी तरह प्लॉट नंबर 207 बादशाह आजाद से मात्र 37 हजार रुपये का भुगतान कर लालू परिवार ने अपने नाम करवा लिया।

उन्होंने दावा किया कि इस प्रकार लालू प्रसाद का आज भी पांच प्लॉटों पर व्यावहारिक रूप से कब्जा है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने दावा किया कि लालू प्रसाद के करीबी जयप्रकाश यादव ने अध्यक्ष पद का दुरुपयोग कर एक प्लॉट 222 रहते प्लॉट नंबर 223 भी अपने नाम करवा लिया।

उन्होंने कहा, “राज्य सरकार की यह जमीन खास महल की जमीन थी, जिसका इस्तेमाल आवास के लिए होना था, लेकिन लालू सहित उनके चाहने वाले उस भूभाग का इस्तेमाल व्यावससायिक रूप से कर रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है।”

मोदी ने राज्य सरकार से इस अनियमितता के खिलाफ कारवाई करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार को लालू से हर्जाना वसूलना चाहिए तथा समिति पर तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि आज समिति पर 95 प्रतिशत राजद का कब्जा है।

LIVE TV