समाजवादी परिवार में जंग का कारण आया सामने, अमर सिंह ने कुछ नहीं किया

समाजवादी परिवारलखनऊ। समाजवादी परिवार में चल रहा गृह युद्ध अब किसी से छिपा नहीं है। पार्टी दो खेमों में बटी नजर आ रही है। एक दल अखिलेश के साथ और दूसरा पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह के साथ। यह विवाद देश के सबसे बड़े राजनीतिक घराने में से यादव परिवार की सबसे छोटूी बहू अपर्णा यादव की राजनीतिक एंट्री से भी जुड़ा हुआ है।

मुलायम की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा को लखनऊ कैंट से पार्टी उम्मीदवार घोषित किया गया था। समाजवादी पार्टी में चल रही हालिया राजनीतिक अदावत की एक वजह ‘छोटी बहू’ की महत्वकांक्षा को भी समझा जा रहा है।

एसपी ने पिछले साल ही लखनऊ कैंट सीट से अपर्णा को पार्टी उम्मीदवार बना दिया था। इसके बाद से अपर्णा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव कैंप ने अपर्णा को एक ‘अनावश्यक एंट्री’ के तौर पर लिया। सीएम पद और मूलायम के उत्तराधिकारी पर अखिलेश की ‘नैसर्गिक’ दावेदारी को इससे खतरा भी समझा जाने लगा।

खबरों के मुताबिक अखिलेश यादव साधना गुप्ता के परिवार के राजनीति में हस्तक्षेप के खिलाफ रहे हैं। यही वजह रही कि 2014 में प्रतीक यादव के राजनीतिक करियर की शुरुआत में भी अखिलेश ने अपनी टांग अड़ाई थी। इन्हीं सब वजहों को लेकर अखिलेश ने पार्टी पर अपनी पकड़ के लिए मुलायम के सामने कठिन शर्तें रख दी हैं।

 

LIVE TV