
संगम नगरी प्रयागराज के भगवतपुर की रहने वाली मालती देवी आज महिलाओं के लिए आशा की किरण बनकर सामने आई है। उन्होंने हाल ही में हुए उत्तर प्रदेश पंचायत चुनावव में जीत हासिल की है और वह ब्लॉक प्रमुख बन गई। मालती एक साधारण परिवार से आती है। वह सब्जी बेंचकर अपने परिवार का पेट पालती हैं।

बता दें कि मालती देवी का परिवार लंबे समय से भाजपा से जुड़ा हुआ है। वहीं इस बार मालती को उनके घरवालों ने बीडीसी का चुनाव को कहा जिसपर हामी भरकर वह चुनाव में उतर गईं और जीत हासिल की। वह भाजपा के समर्थन में बीडीसी चुनाव लड़ीं। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी खूब मेहनत की ,इस चुनाव में मालती देवी को 65 में से 60 वोट मिले और वो जीत कर ब्लॉक प्रमुख बन गईं।
मालती देवी के परिवार में दो बेटे, दो बेटियां और पति हैं। मालती का कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नही सोचा था कि उनकी जिंदगी यूं बदल जाएगी। मालती देवी ब्लॉक प्रमुख बनने के बाद गांव के विकास की बात कर रही हैं, वही उनके पति और बेटे भी इस जीत पर पार्टी नेताओं को धन्यवाद दे रहे हैं। लेकिन वे अपना पुराना कारोबार करती रहेंगी।