पुलिस की इस कार में एक बार बैठने के लिए लोग दे रहे हैं गिरफ्तारी, देखे वीडियो  

सबसे तेज रफ्तार वाली कारनई दिल्ली। दुबई पुलिस ने दुनिया की सबसे तेज रफ्तार वाली कार को अपने महकमें में शामिल किया है। यूएई के अधिकारियों ने पुलिस के बेड़े में बुगाती वेरॉन सुपरकार को शामिल कर लिया है।  यह कार महज ढाई सेकेंड में शून्य से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। यही नहीं, लैंगिक समानता को दर्शाने के लिए इस कार को महिला ड्राइवर ही चलाएगी।

पुलिस सेवा में मौजूद सबसे तेज ‘कार’ बुगाती वेरॉन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल है। लगभग 10.5 करोड़ रुपए की इस स्पोर्ट्स कार की अधिकतम स्पीड 407 किलोमीटर प्रति घंटा है।  पुलिस ने 2013 में अपनी छवि सुधारने के लिए ऐसी कारों का बेड़ा शामिल किया था। अब पुलिस के पास ऐसी 14 कारें हैं। इसे चोरों को पकड़ने के लिए नहीं बल्कि मार्केटिंग टूल के तौर पर अपनाया जाता है।

दिवानगी में गिरफ्तार भी होने को तैयार

इस कार की लोकप्रियता इस कदर है कि लोग पुलिस के एमरजेंसी नंबरों पर इन कारों के बारे में पूछताछ के लिए फोन कर रहे हैं। दुबई पुलिस के लेफ्टिनेंट सईफ सुल्तान राशिद अल शम्सी के मुताबिक लोग और पर्यटक 999 (एमरजेंसी नंबर) पर इन कारों के बारे में जानने के लिए कॉल करते हैं। वे जानना चाहते हैं कि किस जगह ये कारें मिलेंगी, ताकि वे इन्हें देख सकें, और इनके साथ सेल्‍फी ले सकें।”

इस कार के प्रति लोगो की दिवानगी इस हद तक बढ़ गई है कि वह इसमें एक बार बैठने और फोटो खिंचवाने के लिए गिरफ्तार होने को भी तैयार हैं। दुबई आने वाले पर्यटक अक्सर इन कारों के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए गिरफ्तार होने तक की एक्टिंग भी करते हैं और विशेष रूप से इसके लिए पुलिस से अनुमति भी मांगते हैं।

इको-फ्रेंडली कारें भी होंगी शामिल

दुबई पुलिस की योजना अब अपने बेड़े में इको-फ्रेंडली कारें शामिल करने की है। इसके तहत, 2030 तक वह इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों को शामिल कर लेंगे।

दुबई पुलिस की सुपरकारें

मर्सिडीज़ एसएलएस एएमजी

लिम्बोरगिनी एवेन्टेडर

मैक्लारेन एमपी4-12सी

फेरारी एफएफ

रूश मस्टांग

बेन्टली कॉन्टिनेंटल जीटी

ऑडी आर8 वी01 प्लस

लिमिटेड एडिशन एस्टन मार्टिन वन-77

निसान जीटीआर

मर्सिडीज़ एसएल36 एएमजी

हाइब्रिड पोर्श

देखे वीडियो : 

https://www.youtube.com/watch?v=j8opuFt9kFU

LIVE TV