सपा विधायक रामपाल फिर होंगे गिरफ्तार

सपा विधायकसीतापुर| कुछ ही दिन पहले जेल से जमानत पर बाहर आए और सपा विधायक रामपाल यादव एक बार फिर गिरफ्तार हो सकते हैं। सीजेएम सीतापुर ने नौ साल पुराने मामले में विधायक के खिलाफ गैरजमानती वॉरंट जारी कर 18 मई को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन वो पेश नहीं हुए। बुधवार को एक बार फिर कोर्ट ने उनके खिलाफ वॉरंट जारी करते हुए जून में पेश होने का आदेश दिया है।

सपा विधायक पर आफत

2007 में विधायक रामपाल यादव पर आरोप लगा कि उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ प्लाईवुड फैक्ट्री के प्रबंधक नवीज इशरार के साथ घर में घुसकर मारपीट की और रिवाल्वर से फायर किया था। नवीज ने शहर कोतवाली में रामपाल यादव और आठ अन्य के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में केस दर्ज करवाया था।

पुलिस ने इसमें चार्जशीट भी फाइल कर दी थी। कोर्ट में मामले की सुनवाई होती, इससे पहले ही डीएम के आदेश पर 2014 में अभियोजन अधिकारी ने कोर्ट में मुकदमा वापस लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। मार्च 2014 में दिए गए प्रार्थनापत्र पर सुनवाई करते हुए सीजेएम ने जनवरी 2016 में उसे खारिज कर दिया और मुकदमे में पेशी के आदेश दिए। हाजिर न होने पर सीजेएम ने विधायक और उनके आठ साथियों के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया।

LIVE TV