अखिलेश तलाशेंगे नई राह, शिवपाल ने किया मजबूर

सपा में मचा घमासानलखनऊ। सपा में मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। बात चाहे टिकट बंटवारे की हो या दमखम दिखाने की, चाचा-भतीजे की जंग जगजाहिर हो चुकी है।

सपा में चल रही उठापटक के बीच गुरुवार को सीएम अखिलेश यादव ने अपने वफादार मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की। इस मुलाकात में एक दिन पहले हुआ टिकट बंटवारा मुख्य मुद्दा रहा।

अमर और बेनी का गठजोड़

मुलाकात में मुख्य रूप से अमर सिंह व बेनी प्रसाद वर्मा सभी के निशाने पर रहे। वहीं, चाचा शिवपाल भी कहीं न कहीं चर्चा में शामिल रहे। सभी विधायकों व मंत्रियों ने टिकट बंटवारे में हुई गड़बड़ी का ठीकरा अमर व बेनी के सिर फोड़ा। उनका कहना था कि इन्हीं के गठजोड़ से ही आज हमारी यह हालत हुई है।

इस मुलाकात से मुख्यमंत्री अखिलेश को भी बल मिला और सभी समर्थकों ने अखिलेश को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि अब कठोर फैसला लेने का समय आ गया है।

अखिलेश के कंधे पर सिर रख रोये मंत्री

खबरों के मुताबिक, सपा सरकार में मंत्री और अखिलेश के करीबी अरविंद सिंह गोप ने उनसे अपना दर्द बंया करते हुए कहा कि मेरा टिकट अमर सिंह ने ही कटवाया है। बेनी प्रसाद वर्मा मेरी जगह अपने बेटे को टिकट दिलाना चाहते हैं। उन्होंने शिवपाल के साथ मुझे बाहर करवाया है।

याद दिलाई नेता जी की बात, अखिलेश ने दिया दिलासा

गोप ने गत चुनाव में नेता जी की बात का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने मुझसे कहा था कि बाराबंकी की सभी सीटों को जीत कर लाओ, मुझे बेनी को मजा चखाना है और मैंने ऐसा किया भी। अब मैं क्या मुँह लेकर वापस जाऊँ। जनता मुझे माफ नहीं करेगी। इस पर अखिलेश ने उन्हे दिलासा देते हुए कहा कि ऐसा नहीं होगा।

     

कार्यकार्ताओं ने कहा- का चुप साधि रहा बलवाना

अखिलेश के साथ मीटिंग में उनके समर्थक मंत्रियों, विधायकों और नेताओं ने एक स्वर में कहा, अखिलेश जी! जनता, पार्टी , कार्यकर्ता, समर्थक सब आपके साथ हैं। ऐसे में आप निर्णय लीजिए।’ पार्टी से बर्खास्त MLC और अखिलेश के कट्टर समर्थक उदयवीर ने तो रामायण के एक दोहा से अखिलेश का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा- ‘का चुप साधि रहा बलवाना।
उतार सकते हैं निर्दलीय उम्मीदवार

एक दिन पूर्व हुए टिकट बंटवारे को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश समर्थक उम्मीदवारों की अनदेखी की गई। वहीं, सपा प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल की टीम का बोलबाला रहा। इस पर उपस्थित अखिलेश के स्वर ने साफ संकेत दिये कि आगामी चुनाव में वे अपने भी लगभग 200 निर्दलीय उम्मीदवारों को चाचा के उम्मीदवारों के खिलाफ मैदान में उतार सकते हैं।

आप ही समाजवादी पार्टी
टिकट न पाने से आहत एक अन्य विधायक राम गोविन्द चौधरी ने CM से मीटिंग में बोला, मुलायम सिंह की मांग पर मुझे चन्द्रशेखर जी ने सजपा छोड़कर सपा में जाने को कहा था। आज तक मैंने न मुलायम सिंह से कभी टिकट माँगा और न मंत्रालय की डिमांड की, उन्होंने कल मेरे जैसे व्यक्ति का टिकट काट दिया।

LIVE TV