सपा-बसपा गठबंधन के बाद क्या साथ आएंगे ये दल, आज होगा फैसला

लोकसभा चुनाव 2019 की राजनीतिक जंग फतह करने के लिए कांग्रेस अलग-अलग राज्यों में विभिन्न सियासी पार्टियों के साथ गठबंधन करने में जुटी है. इस कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के मुद्दे पर दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित और पूर्व अध्यक्ष अजय माकन बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं.

आप कांग्रेस

आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के लिए बैठक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी के आवास पर दोपहर में होगी.  राहुल ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित के साथ-साथ तीनों कार्यकारी अध्यक्षों- पूर्व विधायक हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया और देवेंद्र यादव को बुलाया गया है. इसके अलावा पार्टी के पूर्व अध्यक्षों को भी उक्त बैठक में बुलाया गया है.

शानदार अदाकारा ‘आलिया भट्ट’ अब एक्टिंग तक ही सीमित नहीं, बनाएंगी फिल्में

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए पूरी तरह से सहमत हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली नेताओं की हो रही बैठक में माना जा रहा है गठबंधन पर मुहर लग सकती है.

सूत्रों की माने तो दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर फॉर्मूला भी सुझाया गया है. इसके तहते कांग्रेस 3, आम आदमी पार्टी 3 और एक सीट निर्दलीय के खाते में जा सकती है. हालांकि कांग्रेस में एक खेमा अभी भी गठबंधन के पक्ष में नहीं है.

दरअसल दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 6 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुके हैं.

LIVE TV