सपा-बसपा गठबंधन टूटने के बाद भाजपा के पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कही ये बात 

सपा-बसपा गठबंधन टूटने के बाद यूपी की सियासत में भूचाल आ गया है। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूर्व सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा है कि सपा और बसपा के बीच विचारों का गठबंधन नहीं हुआ था। यह ठगबंधन था और इसे टूटना ही था। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही जनसभाओं में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा था कि परिणाम आने के बाद मायावती कहेंगी कि यादवों ने वोट नहीं दिया और गठबंधन तोड़ देंगी।

नरेश अग्रवाल
वैटगंज स्थित आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि अब प्रदेश की जनता को चाहिए कि सपा-बसपा को बिल्कुल साफ कर दें। उन्होंने कहा कि एक नागनाथ हैं तो दूसरा सांपनाथ। ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा कि त्योहार किसी धर्म का नहीं होता है।

त्योहार राष्ट्र का होता है, इसलिए हिंदुओं को भी ईद मुबारक हो। मुस्लिम समाज के लोगों के लिए उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर अब तक मुस्लिमों को राष्ट्रीय धारा से किनारे रखा गया। अब समय आ गया है कि मुस्लिम भाजपा से जुड़कर राष्ट्र की मुख्य धारा में शामिल हों।

भाजपा से अलग होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी थाम सकती है सपा-बसपा का गठबंधन

उन्होंने कहा कि पांच करोड़ मुस्लिम बच्चों को छात्रवृत्ति की घोषणा कर प्रधानमंत्री ने ईदी दी है। नरेश अग्रवाल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर समस्या का निस्तारण करने को प्राथमिकता दी है। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की कि आतंकवाद के मामलों की सुनवाई के लिए अलग कोर्ट बनाई जाए।

जिससे ऐसे मामलों की सुनवाई जल्द हो सके। उन्होंने हरदोई जनपद की दोनों लोकसभा सीटों को जिताने के लिए जनता का आभार जताते हुए कहा कि दोनों सांसदों के सहयोग से केंद्र सरकार की हर योजना को हरदोई में प्रमुखता से लागू किया जाएगा।

LIVE TV